फैशन इंडस्ट्री में हमेशा ही हमें कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहता है उसमें से काफी चीजें हमें बहुत ही पसंद आती हैं तो कुछ चीजें हमें एवरेज लगते हैं ऐसे ही सूट के कुछ नए पैटर्न है जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए। ये सभी कुर्ता के पैटर्न जहां आपको एक क्लासी लुक देंगे वहीं साथ ही साथ आपकी खूबसूरती को भी पूरी तरह मेंटेन रखेंगे इसलिए इन खास लुक्स को देखने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

काजल अग्रवाल का रेड कुर्ता सेट

Kurta set

रिसेंटली काजल ने इस बहुत ही खूबसूरत कुर्ता सेट के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी सामने से अनारकली पैटर्न में दिख रहा यह कुर्ता सेट बैक साइड से बिल्कुल ही अलग है आप देख सकती हैं कि इसके बैक पोर्शन को कितना यूनिक और क्लासी लुक दिया गया है अगर आप भी इस तरह के डिजाइंस पसंद करती हैं तो इस कुर्ता सेट को जरूर ट्राई करें।

यह भी पढ़ें: इन दिनों मार्केट में इन कुर्ता सेट्स की है बौछार

करिश्मा कपूर का फंकी कुर्ता सेट

Kurta set

करिश्मा कपूर का यह मल्टी कलर कुर्ता लुक काफी ट्रेंड कर रहा है ऐसा कुर्ता पैटर्न जहां आपको एक इंडियन लुक देता है वहीं साथ ही साथ इसका यूनिक डिजाइन आपको एक वेस्टर्न लुक भी प्रोवाइड करेगा।

यह भी पढ़ें: ब्लाउज के यह डिजाइंस आपको देंगे एक डिजाइनर वाला लुक

सुरभि चंदना का कोर्सेट स्टाइल कुर्ता सेट

Kurta set

इन दोनों कोर्सेट स्टाइल कुर्ता फिर से एक बार ट्रेंड में आ गए हैं और इन्हें सभी काफी पसंद भी कर रहे हैं। आप देख सकती हैं की सुरभि ने इस कुर्ता को कितनी खूबसूरती के साथ स्टाइल किया है,कुर्ता हाई नेक होने के बावजूद भी एक्ट्रेस ने इसे मल्टीपल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है जो की सुरभि के लुक को और भी एलिगेंट बना रहा है।

यह भी पढ़ें: प्लेन साड़ी को करें इस तरह से स्टाइल

माधुरी दीक्षित का शरारा सेट

Kurta set

शरारा पैंट को तो आपने कई तरीके से स्टाइल किया होगा और शरारा के साथ में शॉर्ट पेप्लम टॉप का ट्रेंड काफी टाइम से चल रहा है शरारा के साथ में लूज कुर्ता को भी बहुत ही स्टाइलिश तरीके से वेयर किया जा सकता है।