आजकल मार्केट में हमें अलग-अलग तरह के कई सारे एक्सेसरीज देखने को मिल रहे हैं। सिर से लेकर पैर तक हमारे सभी पार्ट्स के लिए कई सारे एक्सेसरीज डिजाइन किए जा रहे हैं। यह एक्सेसरीज न कि सिर्फ हमारे आउटफिट को बल्कि हमारे लुक को भी ग्लैम अप करने में हेल्प करते हैं। चेन एक्सेसरीज जितना देखने में सिंपल दिखते हैं उससे कहीं ज्यादा वह क्लासी लुक प्रोवाइड करते हैं। इसलिए आज की इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं चैन एक्सेसरीज के कुछ ऐसे डिजाइंस जिसे आप वेयर करके अपने लुक को और भी ब्यूटीफुल बना सकती हैं।
डिजाइन नं-1

अब देख सकते हैं कि यह एक्सेसरीज कितनी खूबसूरत दिख रही है। इस एक्सेसरीज को वेयर करने के बाद आपको अपने नेक में कुछ भी वेयर नहीं करना होगा साथ ही यह आपके टॉप एरिया को और भी इनहैंस करेगी। इस नेकलेस को आप अपने किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ वेयर कर सकती हैं। यह आपको बहुत ही अफॉर्डेबल प्राइज लगभग ₹500 तक में मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: बैंगल्स के ये खूबसूरत डिजाइंस बढ़ाएंगे आपके हाथों की खूबसूरती
डिजाइन नं-2

इस नेकपीस को आप अपने किसी भी ड्रेस को फंकी लुक देने के लिए वेयर कर सकती हैं। यह आपके इंडियन आउटफिट और वेस्टर्न आउटफिट दोनों के साथ ही काफी खूबसूरत दिखेगा। यह पिक आपकी साड़ी को भी एक खूबसूरत लुक प्रोवाइड करेगा। यह आपको लगभग ₹400 तक में आसानी से मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: नेकपीस के ये डिजाइंस इन दिनों कर रहे हैं काफी ट्रेंड
डिजाइन नं-

इस वेस्ट बेल्ट की खूबसूरती काफी शानदार है। यह वेस्ट बेल्ट आपके लिए मल्टीपरपज वाला साबित होगा। एक बार इसे बाय करने पर आप इसे अपने हर आउटफिट के साथ वेयर कर सकती हैं। यह आपके जींस में बेल्ट की तरह साड़ी में कमरबंद की तरह और सूट के साथ भी पेयर किया जा सकता है। यह ज्वेलरी आपको ₹400 से लेकर ₹500 तक में मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: सेलेब के ये चोकर डिजाइंस आपके लुक को कर देंगे पूरी तरह कंपलीट
डिजाइन नं-

इस मल्टी लेयर थाई हाई चेन को आप अपने लेग्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए वेयर कर सकती हैं। किसी भी शॉर्ट ड्रेस के साथ यह काफी अट्रैक्टिव और हॉट दिखता है। आप चाहे तो इस हार्नेस को अपने बाजुओं में भी कैरी कर सकती हैं हाथों पर भी यह काफी खूबसूरत दिखेगा। यह आपको अलग-अलग डिजाइन में भी अवेलेबल हो जाता है। यह एक्सेसरीज लगभग आपको ₹700 से लेकर ₹800 तक में आसानी से मिल जाएगा।
Image courtesy: Amazon, Myntra