स्टाइलिश दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है पर स्टाइलिश दिखना इतना आसान नहीं होता इसके लिए हमें थोड़ी मेहनत और कुछ खर्चे तो करने ही पड़ते हैं। स्पेशली विमेंस का स्टाइलिश दिखना आसान तो नहीं ही होता है। विमेंस के लिए सिर से लेकर पांव तक हर एक चीज के लिए कई सारी एक्सेसरीज फैशन इंडस्ट्री में अवेलेबल है। आजकल नेल ज्वेलरी का काफी तेजी से ट्रेंड चल रहा है। पहले था कि सिर्फ आर्ट से अपने नेल्स को डेकोरेट किया जाता था पर नेल आर्ट के साथ-साथ आजकल लोग नेल रिंग्स को भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। और यह देखने में काफी अट्रैक्टिव और फंकी दिखते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ ऐसे ही नेल रिंग्स के डिजाइन जिसके साथ आप अपने हाथों की खूबसूरती को और भी दोगुना कर सकती हैं।
मल्टी डिजाइन नेल रिंग्स

अगर आप नेल रिंग्स लेने की सोच रहे हैं तो आप यह मल्टी डिजाइन वाले नेल रिंग्स को ले सकती हैं। जरूरी नहीं कि आप पूरे नेल्स में रिंग्स को वेयर करें आप किसी एक या दो फिंगर में रिंग को वेयर कर सकती हैं। यह लुक भी काफी अट्रैक्टिव दिखता है।
यह भी पढ़ें: चंकी नेकलेस के यह डिजाइंस आपको देंगे एक फंकी लुक
सिंपल डिजाइन नेल रिंग्स

अगर आप एक मिनिमलिस्ट है और आप सिंपल ज्वेलरी कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह के नेल रिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको एक ट्रेंडी लुक देने के साथ-साथ आपको मिनिमल लुक भी देगा।
यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटीज के इन हाई हील्स के साथ आप भी बढ़ाएं अपने पैरों की खूबसूरती
हेवी डिजाइन नेल रिंग्स

यदि आपने कोई ऐसा आउटफिट वेयर किया है जो काफी ज्यादा हैवी है या ट्रेडिशनल है तो आप उस तरह के लुक के साथ में ऐसे नेल रिंग्स को पेयर कर सकती हैं। यह नेल रिंग्स हेवी ड्रेस के साथ में आपके लुक को और भी इनहैंस करेंगे।
यह भी पढ़ें: चेन हार्नेस के यह डिजाइंस आपके हर आउटफिट को बना देंगे और भी क्लासी
राइनस्टोंस नेल रिंग्स

राइनस्टोन लवर्स के लिए इस तरह के नेल रिंग्स सबसे परफेक्ट रहने वाले हैं। आप देख सकते हैं कि इसका लुक कितना एक्सपेंसिव और अट्रैक्टिव दिख रहा है आपके नेल को खूबसूरत बनाने के साथ साथ ये आपके पूरे पाम को भी एक ब्यूटीफुल लुक देंगे।
यह भी पढ़ें: इन हेयर एक्सेसरीज के साथ बनाए अपने हेयरस्टाइल को और भी खूबसूरत
फुल फिंगर कवर नेल रिंग्स

आजकल एक ही उंगली में कई सारे रिंग्स को पेयर करने का फैशन काफी तेजी से चल रहा है। अगर आप इस तरह के नेल रिंग्स को बाय करती हैं तो इससे आप को दो फायदे होंगे एक तो आपका नेल रिंग भी स्टाइल हो जाएगा दूसरे आपको मल्टी रिंग स्टाइल करने का भी लुक मिल जाएगा।
Image courtesy: pinterest, Flipkart, Amama