जूलरी हमारे लुक का एक वह इंपॉर्टेंट पार्ट होता है जिसके बिना हमारा पूरा लुक अधूरा अधूरा सा लगता है अपने किसी भी आउटफिट में अगर हम जूलरी का टच देते हैं तो वह आउटफिट और भी खूबसूरत और अट्रैक्टिव बन जाता है। जिस तरह से ड्रेस, मेकअप हर एक चीज का ट्रेंड बदलता रहता है और फैशन इंडस्ट्री में नई-नई चीजें आती रहती हैं उसी तरह से जूलरीज का भी ट्रेंड बदलता रहता है। नए मॉडल और नए डिजाइंस के जूलरीज अक्सर ही मार्केट में अपना कब्जा जमाते हैं। जूलरीज को हम किसी भी इवेंट के अकॉर्डिंग कस्टमाइज करके पहनना पसंद करते हैं ताकि हमारा लुक पूरी तरह उस इवेंट के अकॉर्डिंग सूटेबल हो। इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी ज्वेलरी के डिजाइन जो इन दिनों स्टाइल जोन में अपना कदम जमाए हुए हैं।

स्टेटमेंट एमरल्ड ग्रीन नेकलेस सेट

Emerald green jewellery set

इन दिनों एमरल्ड ग्रीन जूलरी को काफी पसंद किया जा रहा है इस जूलरी ने अपना इतना प्रभाव बना लिया है कि यह हर तरह के ड्रेस के साथ में खूब जंच रहा है। सभी इसको अपने किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी करना पसंद कर रहे हैं। वेस्टर्न आउटफिट हो या फिर इंडियन आउटफिट यह सभी के साथ काफी खूबसूरत दिखते हैं।

यह भी पढ़ें: ऐसे हैंडबैग्स कर रहे हैं इन दिनों ट्रेंड आप भी इन ब्यूटीफुल बैग्स के साथ अपने लुक को बनाए ट्रेंडी

मल्टी कलर कुंदन नेकलेस सेट

Multi color Kundan necklace set

इस पैटर्न का जूलरी सेट भी सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस तरह का नेकपीस सेट आपके किसी भी इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही तरह के आउटफिट में एक ग्लैमरस का तड़का लगाने के लिए परफेक्ट है। और इसका मल्टीकलर होने का एक फायदा यह भी है कि यह आपके सभी कलर के आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच करेगा।

यह भी पढ़ें: आने वाले दिनों में यह चीजें करेंगी काफी ट्रेंड आप भी बनाए अपने वार्डरोब का हिस्सा

चंकी नेक पीस सेट

Chunky  necklace set

इस तरह के नेक पीस को आप अपनी किसी भी गाउन या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ बड़ी ही खूबसूरती से पेयर कर सकती हैं इसका गोल्डन कलर आपके सभी कलर के आउटफिट के साथ बखूबी मैच करेगा। इन दिनों इस तरह के जूलरीज का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है कई सारी सेलिब्रिटीज को इस तरह की जूलरीज को कैरी किए हुए देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सूट के इन नए खूबसूरत डिजाइंस को आप भी जरूर करें ट्राई

डायमंड नेकलेस सेट

Diamond necklace set

आप देख सकती है कि यह नेकलेस सेट कितना खूबसूरत लग रहा है। जब भी आप कोई ऐसा जूलरी सेट सर्च कर रही हों जो आपको एक शटल लुक देने के साथ-साथ एक अट्रैक्टिव लुक भी दे तो आप इस तरह की जूलरी को चूज कर सकती हैं। यह ज्वेलरी सेट आपके सभी इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट में अपना एक ग्लैम टच देने के लिए परफेक्ट है।