जूलरी हमारे लुक का एक वह इंपॉर्टेंट पार्ट होता है जिसके बिना हमारा पूरा लुक अधूरा अधूरा सा लगता है अपने किसी भी आउटफिट में अगर हम जूलरी का टच देते हैं तो वह आउटफिट और भी खूबसूरत और अट्रैक्टिव बन जाता है। जिस तरह से ड्रेस, मेकअप हर एक चीज का ट्रेंड बदलता रहता है और फैशन इंडस्ट्री में नई-नई चीजें आती रहती हैं उसी तरह से जूलरीज का भी ट्रेंड बदलता रहता है। नए मॉडल और नए डिजाइंस के जूलरीज अक्सर ही मार्केट में अपना कब्जा जमाते हैं। जूलरीज को हम किसी भी इवेंट के अकॉर्डिंग कस्टमाइज करके पहनना पसंद करते हैं ताकि हमारा लुक पूरी तरह उस इवेंट के अकॉर्डिंग सूटेबल हो। इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी ज्वेलरी के डिजाइन जो इन दिनों स्टाइल जोन में अपना कदम जमाए हुए हैं।
स्टेटमेंट एमरल्ड ग्रीन नेकलेस सेट

इन दिनों एमरल्ड ग्रीन जूलरी को काफी पसंद किया जा रहा है इस जूलरी ने अपना इतना प्रभाव बना लिया है कि यह हर तरह के ड्रेस के साथ में खूब जंच रहा है। सभी इसको अपने किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी करना पसंद कर रहे हैं। वेस्टर्न आउटफिट हो या फिर इंडियन आउटफिट यह सभी के साथ काफी खूबसूरत दिखते हैं।
मल्टी कलर कुंदन नेकलेस सेट

इस पैटर्न का जूलरी सेट भी सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस तरह का नेकपीस सेट आपके किसी भी इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही तरह के आउटफिट में एक ग्लैमरस का तड़का लगाने के लिए परफेक्ट है। और इसका मल्टीकलर होने का एक फायदा यह भी है कि यह आपके सभी कलर के आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच करेगा।
यह भी पढ़ें: आने वाले दिनों में यह चीजें करेंगी काफी ट्रेंड आप भी बनाए अपने वार्डरोब का हिस्सा
चंकी नेक पीस सेट

इस तरह के नेक पीस को आप अपनी किसी भी गाउन या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ बड़ी ही खूबसूरती से पेयर कर सकती हैं इसका गोल्डन कलर आपके सभी कलर के आउटफिट के साथ बखूबी मैच करेगा। इन दिनों इस तरह के जूलरीज का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है कई सारी सेलिब्रिटीज को इस तरह की जूलरीज को कैरी किए हुए देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सूट के इन नए खूबसूरत डिजाइंस को आप भी जरूर करें ट्राई
डायमंड नेकलेस सेट

आप देख सकती है कि यह नेकलेस सेट कितना खूबसूरत लग रहा है। जब भी आप कोई ऐसा जूलरी सेट सर्च कर रही हों जो आपको एक शटल लुक देने के साथ-साथ एक अट्रैक्टिव लुक भी दे तो आप इस तरह की जूलरी को चूज कर सकती हैं। यह ज्वेलरी सेट आपके सभी इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट में अपना एक ग्लैम टच देने के लिए परफेक्ट है।