हमेशा हमें अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए प्लेस और इवेंट का ध्यान जरूर रखना पड़ता है पर जब बात आती है वेडिंग फंक्शन की तो अपने वेडिंग लुक को खास बनाने के लिए विमेंस इंटरनेट से लेकर हर जगह नई नई चीजें तलाश करती हैं और नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करने की कोशिश करती हैं। पर किसी भी फैशन ट्रेंड को फॉलो करने से पहले हमें अपने बॉडी टाइप का जरूर ध्यान रखना चाहिए कहीं ऐसा ना हो कि हम कोई ऐसी ड्रेस या फिर ऐसा लुक वेयर कर लें जो हमारे बॉडी टाइप के अकॉर्डिंग ना हो और उससे हमारा लुक अच्छा दिखने की बजाय खराब दिखने लगे। वही आपको बता दें कि वेडिंग फंक्शन में हम इंडियंस हमेशा अपने एथनिक लुक्स को ही कैरी करना पसंद करते हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ ऐसे फैशन टिप्स जो इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहे हैं और इन लुक्स को फॉलो करके आप भी एक नया फैशन गोल सेट कर सकती हैं।
सतरंगी घाघरा

इन दिनों मल्टीकलर घागरे का काफी ज्यादा ट्रेंड है और ज्यादातर यह ट्रेंड सभी विमेंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस तरह का लहंगा किसी भी उम्र के विमेंस के ऊपर काफी खूबसूरत दिखेगा। हर कोई इसे बड़ी ही खूबसूरती के साथ कैरी कर सकता है। अगर आप सेम टू सेम यही घाघरा लेना चाहती है तो azafashion.com पर आपको यह लहंगा मिल जाएगा पर इससे मिलता-जुलता लहंगा आपको ₹5000 तक में भी आसानी से मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स के जरिए अपने आपको दें एक यूनिक खूबसूरती
स्टाइलिश हल्दी लुक

जब बात आती है हल्दी फंक्शन अटेंड करने की तो आजकल हल्दी के फंक्शन में व्हाइट कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। ब्राइड हो या फिर घर के अन्य सभी मेंबर सभी लोग यलो के साथ-साथ व्हाइट कॉन्बिनेशन के ड्रेस पहनना पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा एक स्टाइलिश पैटर्न आपके हल्दी लुक को और भी स्टाइलिश बना सकता है इसीलिए आप कियारा आडवाणी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कियारा का यह ड्रेस आपको pernias pop up shop पर आसानी से मिल जाएगा। पर अगर आप इस लुक को सस्ते में क्रिएट करना चाहती हैं तो आप इसे लगभग ₹3000 तक में आसानी से क्रिएट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: मेहंदी के यह मिनिमल डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक को देंगे एक सेलिब्रिटी वाला लुक
अपने लहंगे लुक में लगाएं ब्लेजर का तड़का

आजकल ब्लेजर सभी ड्रेस के साथ में कैरी किया जा रहा है चाहे साड़ी हो या फिर सूट सभी के साथ में ब्लेजर को इस एक स्टाइलिश तरीके से कैरी कर के लुक को और भी इन्हैंस किया जा रहा है। अगर आप भी अपने वेडिंग फंक्शन लुक को खास बनाना चाहती हैं और उसे एक डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो आप अपने लहंगे के साथ एक मैचिंग ब्लेजर कैरी करके यह लुक क्रिएट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: एक ऐसा बीबी क्रीम जो बचाएगा आपका टाइम और देगा एक बेहद ही शटल सा मेकअप लुक
अपनी साड़ी में दें फुल ऑक्सिडाइज्ड जूलरी का टच

आजकल ऑक्सिडाइज जूलरी का ट्रेंड इतना ज्यादा है कि इस जूलरी का लुक हर ड्रेस के साथ काफी खिलकर आती है हमारे हर ड्रेस को यह एक यूनिक और ब्यूटीफुल लुक देने में हेल्प करती है। अगर आप किसी फंक्शन में साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप अपनी किसी भी सिंपल सी साड़ी को फुल ऑक्सिडाइज जूलरी का टच देकर उसे एक डिजाइनर साड़ी में कन्वर्ट कर सकती हैं। और आपके इस लुक पर वाकई सभी की निगाहें टिकी रह जाएंगी।
Image courtesy: Instagram