त्योहारों का सीज़न आते ही हर भारतीय महिला खरदारी में लग जाती है।
अगस्त के बाद तो त्योहारों का लाइन लगा रहता है। उनमें से कई महिलाएं कन्फ्यूज रहती है कि कौन से त्यौहार पे क्या पहने। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी डिजाइनर साड़ियां,जो कि एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में पहनी थी।
इस पैटर्न से मिलती जुलती साड़ियां आपको ऑनलाइन स्टोर पर इजली मिल जाएँगी। ये साड़ियां देखने में बेहद खूबसूरत है। आप इन को राखी, करवाचौथ, दशहरा, दिवाली इन सब त्योहारों पर ईजली कैरी कर सकते हैं। इनका लुक वाकई में बेहद शानदार है।
तो इस फेस्टिव सीजन में लें मौनी रॉय की साड़ियों से इंस्पिरेशन
ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी
1. मौनी रॉय ने हाल ही में एक फोटो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने एक ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी। इस ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी का लूक आप देख सकते हैं कि कितना ब्यूटीफुल है। इन आने वाले त्योहारों के लिए आप ऐसी साड़ी का चुनाव कर सकते हैं।
इस पैटर्न की साड़ी आपको ऑनलाइन स्टोर पर आसनी से मिल जायेंगी।

कांथा प्रिंटेड साड़ी
2. मौनी ने ब्राउन कलर की कांथा प्रिंटेड साड़ी पहनी है और इसके साथ उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है इन्होंने अपने लुक को सिंपल और सोबर लूक देने के लिए सिर्फ मैचिंग गोल्ड इयररिंग्स पहना है। मौनी ने अपने बालों को खुला रखा है और मिनिमल मेकअप किया है। अगर आप भी हेवी साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं।

टिप्स: इस साड़ी में कोई वर्क नहीं है तो आप इसे थोड़ा हेवी लुक देने के लिए पतला नेकपीस और साथ में चूड़ियां या कोई ब्रेसलेट भी कैरी कर सकती हैं।
ऑफ व्हाइट साड़ी
3. मौनी रॉय की यह ऑफ व्हाइट साड़ी डिजाइनर सावन गांधी की है। और यह उनकी वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। मौनी रॉय की इस आइवरी साड़ी में एक स्कैलप्ड बॉर्डर है साथ ही उनके ब्लाउज में मिरर और कटडाना वर्क की डिटेलिंग की गई है। अगर आपको भी व्हाइट साड़ियां अच्छी लगती हो तो आप इस तरह के साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।

टिप्स: आप इस साड़ी के साथ लो बन भी क्रिएट कर सकते है जो की काफी सुन्दर दिखेगा।
रेड साड़ी
4. मौनी ने अपनी रेड हॉट साड़ी के साथ फुल स्लीव्स डीपनेक ब्लाउज पहना हुआ है। ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए मौनी रॉय ने स्मोकी मेकअप किया है। पूरे ब्लाउज में वर्क होने की वजह से इसके साथ मौनी ने सिर्फ कानों में बड़े इयररिंग्स पहने हुए हैं। ये साड़ी आपको ऑनलाईन स्टोर पर आसनी से मिल जायेगा।

टिप्स: इसके साथ अगर आप कोई नेकपीस पहनेंगी तो वो ज्यादा अच्छा नहीं लगेगा। पर अगर आप पहना चाहती है तो काफी पतला नेकपीस पहनेंगी तो वो अच्छा लगेगा। इस तरह की साड़ी के साथ आप बन भी क्रिएट कर सकती हैं।
हेवी बॉर्डर साड़ी
5. इस साड़ी में मौनी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। मौनी ने अपने लुक को हैवी ज्वैलरी के साथ कंपलीट किया है। आपके किसी शादी के फंक्शन पर इस तरह की साड़ी को पहन सकती हैं। या फिर तीज व्रत या करवाचौथ इन सब मौकों पर भी इस तरह की साड़ी को पहन सकती है। जो की काफी शानदार लगेगा।

टिप्स: अगर आप इस तरह की साड़ी के साथ लाइट ज्वेलरी पहनेंगी तो वो भी काफी अच्छा लगेगा। जरूरी नहीं है कि आप हेवी ज्वेलरी ही पहनें।
सिक्वेंस वर्क साड़ी
6. मौनी रॉय की ये साड़ी भी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। इस साड़ी में कम वर्क होने की वजह से इसे कैरी करना आसान है इस साड़ी में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी साड़ी सिम्पल है जिसपर किनारों पर सीक्वेंस और सिल्क थ्रेड वर्क किया गया है। और पूरे ब्लाउज में भी सीक्वेंस और सिल्क थ्रेड वर्क है।

शिफॉन साड़ी
7. मौनी की ये पीले रंग की साड़ी कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया है। नीता लुल्ला की वेबसाइट पर ये साड़ी उपलब्ध है। इस शिफॉन साड़ी में बॉर्डर पर बड़े सीक्वेंस लगे हुए हैं और बॉर्डर पर रफल के साथ इस साड़ी की फिनिशिंग की गई है। इसका फैब्रिक शिफॉन होने की वजह से गर्मियों के मौसम के लिए ऐसी साड़ी परफेक्ट है।

आप इस साड़ी को किसी पार्टी के लिए भी चुन सकते हैं। सीक्वेंस होने की वजह से ये साड़ी पार्टीवियर के लिए भी परफेक्ट है।
राजस्थानी पैटर्न साड़ी
8. मौनी रॉय का यह साड़ी लुक बिल्कुल रजवाड़ों जैसा लग रहा है। इसमें मौनी ने पेस्टल हरे रंग की साड़ी को पहना है। मौनी के ब्लाउज का डिजाइन काफी हट के है। जिसमें पफ स्लीव और ब्लाउज का निचला हिस्सा राजस्थानी चूड़े के पैटर्न का है। जिसमें एंब्रॉयडरी की गई है।

साथ ही उन्होंने सिग्नेचर गोल्डन कमर बेल्ट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। मैचिंग इयररिंग, बैंगल और माथा पट्टी मांग टीका के साथ अपनी साड़ी को स्टाइल किया है। आप इसे किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन में रिक्रिएट कर सकती हैं।
टिप्स: आप इस साड़ी के साथ लाइट ज्वेलरी विथ नेकपीस कैरी कर सकती हैं। और साथ बालों को खुला रखने के बजाय बन भी क्रिएट करेंगी तो वो भी अच्छा लगेगा।
फुल सिक्वेंस वर्क साड़ी
9. मौनी की ये ब्लश पिंक कलर की साड़ी बहुत ब्यूटीफुल है। आज कल फुल सिक्वेंस साड़ियों का ट्रेंड है। आपने बहुत से लोगों को फुल सिक्वेंस साड़ी में देखा होगा। ये साड़ी भी फेस्टिव सीजन या किसी पार्टी या शादी के लिए परफेक्ट है। आपने अभी तक इस तरह की साड़ी को ट्राई नहीं किया है अगर तो इसे जरूर ट्राई करें।

सिंपल प्रिंटेड साड़ी
10. मौनी की ये साड़ी सिंपल और प्रिंटेड है। सिंपल होने के बावजूद भी ये काफी प्यारी लग रही है। मौनी ने इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड बोरला और नेकपीस पहना है। जो काफी सुंदर लग रहा है। ब्लाउज पूरा प्लेन है इसलिए इसके साथ हेवी नेकपीस को कैरी किया गया है।

इसके साथ मौनी ने एक मैचिंग बेल्ट पहना है और हाथों में ऑक्सीडाइज्ड कड़े पहन रखे हैं। आप इस फेस्टीव सीजन में मौनी के इस लूक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।