साल भर का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है डांडिया नाइट फिर से लौट कर आने वाला है नवरात्रि आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, इसके लिए सभी लोग पहले से ही तैयारी में जुट गए हैं जहां घर के बड़े बुजुर्ग माता रानी को बुलाने की तैयारी में लगे हैं वहीं घर की महिलाएं पूजा अर्चना के साथ-साथ अपने लुक को खास बनाने में भी पूरी तरह जुटी हुई हैं गरबा नाइट के लिए ज्यादातर सभी लोग अपना एथेनिक वेयर ही करी करते हैं पर इस एथनिक लुक के साथ किस तरह का मेकअप लुक क्रिएट करना है यह भी एक सोचने वाली बात होती है इसलिए हम आपके साथ आज शेयर करने वाले हैं कुछ ऐसे मेकअप लुक जिन्हें आप इस गरबा नाइट में आसानी से क्रिएट कर सकती है।

शटल मेकअप लुक

IMG 20231009 181812

अगर आप एक शटल मेकअप लुक क्रिएट करना चाहती है तो आप निश्चित ही रकुल प्रीत के इस लुक को भी क्रिएट कर सकती हैं।

ऐसा लुक क्रिएट करने के लिए आपको सिर्फ अपनी आइज पर थोड़ा सा ब्लैक आईशैडो अप्लाई करना है।

और साथ ही साथ ही लोअर लेस लाइन पर भी ब्लैक आईशैडो का स्मज लुक देना है।

अपने बेस मेकअप को थोड़ा ग्लास लुक देते हुए होठों पर लाइट शेड का लिपस्टिक अप्लाई कर लीजिए और आपका शटल लुक रेडी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन के लिए चुनें अनारकली कुर्ता के ये लेटेस्ट डिजाइंस

ब्लू स्मोकी लुक

Garba makeup look

आपको बता दें कि इस तरह का मेकअप लुक रात में काफी खूबसूरत और क्लासी दिखता है स्पेशली आपके गरबा ड्रेस के साथ इस तरह का मेकअप लुक खूब सजेगा।

इस तरह का लुक क्रिएट करने के लिए आपको अपनी आइज पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है सिर्फ अच्छे से आईशैडो अप्लाई करना है।

और अपने चीक्स को थोड़ा हैवी लुक देना है इसके अलावा लिपस्टिक को न्यूड लुक देते हुए अपने लुक को कंप्लीट कर लीजिए।

यह भी पढ़ें: अगर आपके भी चेहरे से मेकअप प्रोडक्ट हो जाता है सेपरेट, तो ध्यान रखें कुछ इन जरूरी स्टेप्स का

बोल्ड विंग आईलाइनर लुक

Garba makeup look

अगर आप अपनी आइज को एक बोल्ड लुक देना चाहती है तो आप श्रिया के इस इ को क्रिएट कर सकती है।

इस तरह का लुक पाने के लिए आपको अपने आइज पर कोई भी मिनिमल आईशैडो का यूज करना है। और आईलाइनर को विंग लुक देते हुए बोल्ड रखना है।

अपने बेस मेकअप को शटल रखते हुए न्यूड लिपस्टिक के साथ अपने मेकअप को कंप्लीट कर लीजिए।