हमारे इंडिया में हर दिन कोई न कोई नया फेस्टिवल आता ही रहता है ऐसे में हमारी शॉपिंग बंद ही नहीं होती है हमें कुछ न कुछ मार्केट से लेकर आना ही होता है। और हर त्यौहार पर हम अपने लुक को कुछ खास ना बनाएं ऐसा तो हो नहीं सकता और इस चीज के लिए हम अक्सर नए सीजन में आने वाले ट्रेंड्स को ही फॉलो करना पसंद करते हैं। आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं एक ऐसा रंग जो कि इस टाइम पर काफी पॉपुलर है कई सारी सिलेब्रिटीज को इस शेड के आउटफिट्स को पहने हुए नोट किया जा रहा है अगर इस बार आप भी अपने लुक को खास बनाना चाहती है तो देखें कुछ ये खास लुक्स।

नूपुर सनोंन

IMG 20231030 180813

रिसेंटली नूपुर ने अपनी पहली फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है नूपुर को उनकी पहली फिल्म में रवि तेजा के साथ देखा गया इस दौरान नूपुर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने कई सारे लुक्स शेयर किए हैं जिसमें नूपुर ने पर्पल कलर का लहंगा लुक भी शेयर किया था इस लहंगे के बॉर्डर को सिल्वर लुक दिया गया है जिससे लहंगे का कंट्रास्ट काफी अच्छा दिख रहा है नूपुर ने अपने इस लुक को हैवी इयररिंग्स के साथ कंप्लीट लुक दिया है।

यह भी पढ़ें: गरबा नाइट के लिए ट्राई करें ये लेटेस्ट सेलिब्रिटी स्टाइल्स

अमायरा दस्तूर

IMG 20231030 180746 1

अमायरा दस्तूर भले ही फिल्मों में कम नजर आती है पर अमायरा के लुक्स काफी हटकर और फैशनेबल रहते हैं अमायरा ने भी फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हुए पर्पल लहंगा वेयर किया था जिसमें व्हाइट कलर का भी टच दिया गया था जो की काफी खूबसूरत दिख रहा है अमायरा ने अपने इस लहंगे लुक को ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी कैरी करते हुए पूरी तरह ट्राइबल लुक दिया था।

यह भी पढ़ें: मिरर वर्क साड़ियों के इस लेटेस्ट ट्रेंड को आप भी जरूर करें फोलो

खुशी कपूर

IMG 20231030 180731

खुशी कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने जा रही है खुशी को अक्सर ही किसी ने किसी फंक्शन में स्पॉट किया जाता है खुशी ने भी ट्रेंड को फॉलो करते हुए डिजाइनर पर्पल साड़ी कैरी की थी आप देख सकती है कि यह पर्पल साड़ी कितनी खूबसूरत लग रही है एक्ट्रेस ने इसे मिनिमल ज्वेलरी और ब्लॉक हील्स के साथ कंप्लीट लुक दिया था।