तारा सुतारिया के खूबसूरत कातिलाना लुक्स 

तारा इन दिनों अपनी फिल्म अपूर्वा के प्रमोशन में बिजी हैं। 

इस फिल्म में एक लड़की अपने आप को गुंडो से बचाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई गई है।

हाल ही में तारा ने मुंबई फिल्म फेस्टिवल में शिरकत किया जहां पर तारा का लुक काफी ज्यादा खूबसूरत दिखा। 

तारा ने एक धोती स्कर्ट के साथ डीप नेक कोर्सेट और साथ में श्रग कैरी किया था। 

इस शानदार ड्रेस को डिजाइनर तरुण ताहिलानी ने डिजाइन किया है। 

तारा ने अपनी आइज को ब्राउन स्मोकी लुक दिया है और होठों को ग्लॉसी न्यूड लुक दिया है। 

हैवी इयररिंग्स और मैचिंग हाई हील्स के साथ तारा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

इन दिनों इस रंग का है काफी ट्रेंड आप भी जरूर चुनें इस रंग को

सोनम कपूर के इस ग्लैम लुक को देख हुए सभी हैरान