सारा अली खान का गोल्डन ग्लैमरस लुक 

रिसेंटली जिओ की तरफ से उनका एक नया शॉपिंग फैशन शोरूम लॉन्च किया गया है। 

लॉन्चिंग के टाइम पर नीता और मुकेश अंबानी द्वारा बॉलीवुड के कई सारे सिलेब्रिटीज को इनवाइट किया गया था। 

इस इवेंट में सारा अली खान एक गोल्डन कॉर्ड सेट पहन कर पहुंची थी। 

सारा का डीप नेक ड्रेस लुक बिल्कुल टिमटिमाते तारों की तरह नजर आ रहा था। 

सारा खान के इस अट्रैक्टिव ड्रेस को अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया है। 

फॉक्सी आई मेकअप के साथ सारा ने अपने होठों को ग्लॉसी लुक दिया था। 

मेसी हेयर बन सारा के खूबसूरत आउटफिट में चार चांद लगा रहे थे। 

इन दिनों इस रंग का है काफी ट्रेंड आप भी जरूर चुनें इस रंग को

तारा सुतारिया के खूबसूरत कातिलाना लुक्स