शहनाज गिल का सिंड्रेला लुक है बेहद का दिलाना कातिलाना 

रिसेंटली जिओ की तरफ से उनका एक नया शॉपिंग फैशन शोरूम लॉन्च किया गया है। 

लॉन्चिंग के टाइम पर नीता और मुकेश अंबानी द्वारा बॉलीवुड के कई सारे सिलेब्रिटीज को इनवाइट किया गया था। 

इस लांचिंग इवेंट में शहनाज गिल एक रेड कलर का सिंड्रेला आउटफिट कैरी कर पहुंची थी। 

डीप नेक रेड गाउन में शहनाज बहुत ही सेक्सी और हॉट नजर आ रही थी। 

इस आउटफिट को डिजाइनर अबू जानी, संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया है। 

ब्राउन आई मेकअप के साथ शहनाज ने अपने होठों को मैचिंग रेड लुक दिया था। 

स्लीक हेयर बन और हाई हील्स के साथ शहनाज  ने अपने लुक को कंप्लीट किया था। 

इन दिनों इस रंग का है काफी ट्रेंड आप भी जरूर चुनें इस रंग को

मलाइका अरोड़ा का ब्लैक बॉसी लुक