सोनम कपूर का साड़ी वाइब है बहुत ही एलिगेंट

इस टाइम पर सोशल मीडिया पर सोनम कपूर के कुछ एलिगेंट लुक्स काफी वायरल हो रहे हैं।

टिशू साड़ी लुक में सोनम बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है। 

सोनम अपने लुक्स के साथ अलग-अलग तरह का एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। 

क्लॉथिंग ब्रांड अनविला लेबल से सोनम ने इस खूबसूरत साड़ी को पिक किया है। 

सोनम ने अपने बालों को मिडिल पार्टेड लुक देते हुए उसे बिंदिया के साथ सजाया है। 

एक्ट्रेस ने अपने मेकअप लुक को मोनोक्रोमेटिक पिंक लुक दिया है। 

डायमंड इयररिंग और रिंग के साथ सोनम ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

शहनाज गिल का सिंड्रेला लुक है बेहद का दिलाना कातिलाना