तृषा कृष्णन के सिंपल और सोबर लुक पर अटकी सभी की निगाहें
साउथ की जानी-मानी स्टार तृषा अक्सर ही अपने एलिगेंट लुक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
डिजाइनर लाल साड़ी में तृषा बहुत ही प्यारी और आकर्षक नजर आ रही है।
तोरानी क्लॉथिंग ब्रांड द्वारा इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइन किया गया है।
डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स के साथ तृषा ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है।
अपनी आइज को तृषा ने स्मोकी लुक दिया है और होठों को न्यूड शेड का टच दिया है।
लाल बिंदी और खुले बालों के साथ रिश्ता ने अपने लुक को फाइनल टच दिया है।
सोनम कपूर का साड़ी वाइब है बहुत ही एलिगेंट
Learn more