साड़ी में तारा सुतारिया की स्पीचलेस ब्यूटी
तारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अपूर्वा का प्रमोशन कर रही है।
रिसेंटली तारा ने अपने लेटेस्ट प्रमोशन लुक को इंस्टाग्राम पर ऐड किया है।
तस्वीर शेयर करते हुए तारा कैप्शन में एक खास लाइन लिखती है की “बातें फूलों जैसी, दिल पर इश्क की लाली, ऐसा इश्क हुआ है जैसे आई दिवाली”।
तारा ने इस खूबसूरत साड़ी को “हाउस ऑफ मसाबा” लेबल से पिक किया है।
सुर्ख लाल होठों के साथ तारा ने बाकी के मेकअप को न्यूड लुक दिया है।
बालों में स्लीक जुड़ा बनाकर उसे गुलाब के फूलों के साथ सजाया है।
गोल्डन नेकलेस इयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ तारा ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है।
रकुल प्रीत का मैगजीन लुक है सुपर क्लासी
Learn more