हॉट ब्लैक ड्रेस में रकुल प्रीत के खास लुक्स 

रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कुछ हॉट लुक शेयर किए हैं। 

तस्वीर शेयर करते हुए रकुल कैप्शन में लिखती हैं कि “आई जस्ट लेट माय हेयर डू द ड्रामा”। 

स्ट्रैपलेस ड्रेस और डीप नेक कट लुक रकुल को काफी हॉट बना रहा है। 

डिजाइनर समीर मदन ने इस ड्रेस को डिजाइन किया है। 

रकुल ने अपने ए लुक को मिनिमल रखा है और होठों को ग्लॉसी लुक दिया है। 

चंकी नेक पीस हाथों में ब्रेसलेट और ईयर कफ के साथ रकुल ने अपने लोग को एक्सेसराइज किया है। 

स्लीक हाई पोनीटेल और ब्लैक स्टीलेटोस के साथ रकुल ले अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

बॉडी फिटेड ड्रेस में हुस्न परी बनी जान्हवी कपूर