सूट सेट या फिर कुर्ता सेट एक ऐसा ड्रेस होता है जो हम इंडियन के लिए सभी ऑकेजन के लिए परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकता है ऑफिस से लेकर पार्टी या फिर किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन सभी लुक के लिए यह अच्छी तरह सूट करता है। पर कुर्ता और सूट के भी पैटर्न हमेशा फैशन ट्रेंड के हिसाब से बदलते रहते हैं जो कि हमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह पर आसानी से मिल जाते हैं दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और जाहिर सी बात है आपने अपने दिवाली लुक को खास बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी होगी अगर आप भी एक ट्रेंड फॉलोअर है तो इन नए पैटर्न वाले कुर्ता सेट को जरूर ट्राई करें।
जैकेट स्टाइल कुर्ता

आजकल नायरा कट के कुर्ता डिजाइंस काफी ट्रेंड में है सभी महिलाएं इसे खूब पसंद भी कर रही है पर नायरा कट के इस कुर्ते को डिजाइनर पुनीत बलाना ने एक नए ट्विस्ट के साथ पेश किया है डिजाइनर ने इस कुर्ता के साथ एक अट्रैक्टिव जैकेट क्रिएट किया है जो कि आपके कुर्ता को एक बहुत ही खास और सुंदर लुक देता है।
यह भी पढ़ें: इन दिनों इस रंग का है काफी ट्रेंड आप भी जरूर चुनें इस रंग को
प्लेन कुर्ता विथ स्कर्ट

प्लेन ड्रेस के भी अपनी एक खास खूबसूरती होती है कृति सनोन का यह कुर्ता स्टाइल अनारकली ड्रेस के साथ में प्लेन स्कर्ट का कॉन्बिनेशन काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। अपने इस लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप गोल्डन ईयररिंग्स करी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: सलवार कमीज के इस लेटेस्ट पैटर्न से नजरे नहीं हटेंगी आपकी
चूड़ीदार स्लीव्स अनारकली कुर्ता

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना फैशन के मामले में किसी से भी पीछे नहीं रहती है एक्ट्रेस का यह कुर्ता सेट एक फेस्टिव वाइब वाला लुक दे रहा है इसीलिए इस तरह के कुर्ता को आप अपनी दिवाली लुक के लिए बेझिझक चूज कर सकती हैं।