सूट सेट या फिर कुर्ता सेट एक ऐसा ड्रेस होता है जो हम इंडियन के लिए सभी ऑकेजन के लिए परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकता है ऑफिस से लेकर पार्टी या फिर किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन सभी लुक के लिए यह अच्छी तरह सूट करता है। पर कुर्ता और सूट के भी पैटर्न हमेशा फैशन ट्रेंड के हिसाब से बदलते रहते हैं जो कि हमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह पर आसानी से मिल जाते हैं दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और जाहिर सी बात है आपने अपने दिवाली लुक को खास बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी होगी अगर आप भी एक ट्रेंड फॉलोअर है तो इन नए पैटर्न वाले कुर्ता सेट को जरूर ट्राई करें।

जैकेट स्टाइल कुर्ता

wp 1699120738786

आजकल नायरा कट के कुर्ता डिजाइंस काफी ट्रेंड में है सभी महिलाएं इसे खूब पसंद भी कर रही है पर नायरा कट के इस कुर्ते को डिजाइनर पुनीत बलाना ने एक नए ट्विस्ट के साथ पेश किया है डिजाइनर ने इस कुर्ता के साथ एक अट्रैक्टिव जैकेट क्रिएट किया है जो कि आपके कुर्ता को एक बहुत ही खास और सुंदर लुक देता है।

यह भी पढ़ें: इन दिनों इस रंग का है काफी ट्रेंड आप भी जरूर चुनें इस रंग को

प्लेन कुर्ता विथ स्कर्ट

wp 1699120738744

प्लेन ड्रेस के भी अपनी एक खास खूबसूरती होती है कृति सनोन का यह कुर्ता स्टाइल अनारकली ड्रेस के साथ में प्लेन स्कर्ट का कॉन्बिनेशन काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। अपने इस लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप गोल्डन ईयररिंग्स करी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: सलवार कमीज के इस लेटेस्ट पैटर्न से नजरे नहीं हटेंगी आपकी

चूड़ीदार स्लीव्स अनारकली कुर्ता

IMG 20231104 182545 1

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना फैशन के मामले में किसी से भी पीछे नहीं रहती है एक्ट्रेस का यह कुर्ता सेट एक फेस्टिव वाइब वाला लुक दे रहा है इसीलिए इस तरह के कुर्ता को आप अपनी दिवाली लुक के लिए बेझिझक चूज कर सकती हैं।