साड़ी पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इंटरनेट के जरिए आए दिन हम साड़ी के नए-नए पैटर्न और स्टाइल देखते रहते हैं पर हमारी इस साड़ी को और भी खूबसूरत बना देने वाला ब्लाउज पैटर्न भी काफी मायने रखता है। वही फैशन के बदलते दौर में साड़ी का चलन एवरग्रीन रहता है चाहे कितनी भी कम उम्र की लड़कियां हो या फिर ओल्ड एज महिलाएं सभी को यह काफी पसंद आता है। इसीलिए आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं कुछ लेटेस्ट ब्लाउज के डिजाइंस जिन्हें आप अपने ब्लाउज में क्रिएट करवा कर एक क्लासी डिजाइनर वाला लुक बड़ी ही आसानी से पा सकती हैं।
कर्वी स्लीव ब्लाउज पैटर्न

आप देख सकती हैं कि सान्या मल्होत्रा का यह ब्लाउज लुक काफी खूबसूरत और क्लासी नजर आ रहा है इस तरह के ब्लाउज को क्रिएट करवाना भी काफी आसान होता है। इस तरह के ब्लाउज पैटर्न में आपका नेक लाइन एरिया अच्छे से हाईलाइट होता है जिससे आप गले में जो कुछ भी वेयर करेंगे वह और भी उभर कर दिखेगा।
यह भी पढ़ें: प्लेन साड़ी को करें इस तरह से स्टाइल
कर्वी वी नेक विद शॉर्ट स्लीव

हंसिका मोटवानी का यह ब्लाउज पैटर्न काफी एलिगेंट लुक क्रिएट कर रहा है, इसका कर्वी वी नेक बहुत ही प्यार नजर आ रहा है आजकल इस बहुत ही छोटी स्लीव्स का ट्रेंड चल रहा है, इसके साथ स्लीव्स में लगे स्मॉल टैजल्स आपके ब्लाउज लुक को और भी खूबसूरत बना देंगे।
यह भी पढ़ें: प्लेन साड़ी को करें इस तरह से स्टाइल
मल्टी कलर ब्लाउज पैटर्न

आप अपने ब्लाउज को इस तरह से मल्टी कलर डिजाइन देकर भी क्रिएट करवा सकती हैं साड़ी हो या फिर लहंगा सभी के साथ यह ब्लाउज पैटर्न काफी खूबसूरत दिखेगा ऐसे हैवी ब्लाउज पैटर्न के साथ में सिंपल साड़ियां भी काफी खूबसूरत दिखती हैं।
यह भी पढ़ें: इन दिनों इस रंग का है काफी ट्रेंड आप भी जरूर चुनें इस रंग को
कॉलर पैटर्न फुल स्लीव ब्लाउज

रिसेंटली डायना पेंटी ने इस खूबसूरत साड़ी को वेयर किया था डायना का डिजाइनर ब्लाउज उनके साड़ी लुक को और भी स्टाइलिश लुक दे रहा है। इस तरह का ब्लाउज पैटर्न आपके किसी भी पार्टी वियर साड़ी में चार चांद लगाने का काम करेगा।