तमन्ना भाटिया के इन किलर लुक्स को देख अटक जाएंगी निगाहें

हाल ही में तमन्ना ने ग्लोबल स्पा मैगजीन के लिए कुछ फोटो शूट करवाया था। 

तमन्ना ने कई खूबसूरत आउटफिट्स के साथ अपने फोटोशूट को कंप्लीट किया था। 

आयशा राव के डिजाइन किए हुए इस ड्रेस में तमन्ना का लुक बेहद ही बोल्ड है। 

इस मल्टी कलर फ्लोरल ड्रेस को डिजाइनर गौरी और नैनिका ने डिजाइन किया है जो की बहुत ही प्यारा लग रहा है। 

इस बटरफ्लाई शॉर्ट ड्रेस को डिजाइनर पारस और शालिनी ने डिजाइन किया है। 

गौरव गुप्ता के डिजाइन किए हुए इस बोल्ड ब्लू लुक में तमन्ना बेहद हॉट पोज दे रही हैं। 

शिवान और नरेश के मल्टी कलर ड्रेस को तमन्ना ने गोल्डन लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

यह खास टिप्स आपके मेकअप को बनाएंगे और भी फ्लालेस

मलाइका अरोड़ा का डीप नेक लुक देख उड़े सभी के होश