सिल्क साड़ी स्टाइल किए हुए सुरभि ज्योति के अट्रैक्टिव लुक्स
छोटे पर्दे की कलाकार सुरभि ने सीरियल कुबूल है से फेम कमाया था।
भले ही इस सीरियल पर ब्रेक लग चुका हो पर सुरभि आज भी अपने फैंस के दिलों में उसी तरह बस्ती हैं।
हाल ही में सुरभि ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ सोबर लुक्स को शेयर किया है।
येलो सिल्क साड़ी में सुरभि बहुत ही प्यारी नजर आ रही है।
सुरभि ने साड़ी के पल्लू को ट्वीस्ट करते हुए ड्रेप किया है जो कि उन्हें एक हॉट लुक भी दे रहा है।
एक्ट्रेस ने हमेशा की तरह अपने मेकअप लुक को न्यूड रखा है और साथ ही बिंदी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
एक्ट्रेस ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ली लुक देते हुए अपने खूबसूरत ड्रेस को और भी हसीन बनाया है।
यह खास टिप्स आपके मेकअप को बनाएंगे और भी फ्लालेस
Learn more
तमन्ना भाटिया के इन किलर लुक्स को देख अटक जाएंगी निगाहें
Learn more