हार्ट शेप ब्लाउज बहुत ही क्यूट लुक प्रोवाइड करता है अगर आप भी एक एलिगेंट लुक पाना चाहती है तो इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बहुत ही परफेक्ट रहेगा।
अगर आप स्टैपललेस ड्रेस पहनने में कंफर्टेबल रहती है तो आप अपने लहंगे या साड़ी के साथ में स्टैपललेस ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।
इस तरह का राउंड नेक ब्लाउज साथ में एल्बो स्लीव का पैटर्न काफी सिंपल और सोबर लुक क्रिएट करता है।
स्लीवलेस ब्लाउज पैटर्न का एक बहुत ही पसंदीदा पैटर्न यह भी है इस तरह की ब्लाउज नाइट में काफी खूबसूरत दिखते हैं।
मृणाल ठाकुर का यह मल्टी कलर ब्लाउज पैटर्न एक यूनिक लुक क्रिएट कर रहा है यह लहंगा या साड़ी सभी के साथ काफी खूबसूरत दिखेगा।
सान्या मल्होत्रा के इस ब्लाउज का स्लीव काफी यूनिक और स्टाइलिश है इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपको एक डिजाइनर वाला लुक देगा।
आजकल छोटी स्लीव्स का ट्रेंड काफी ज्यादा है और सभी लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं पर इसी छोटी स्लीव्स के साथ अगर आप अट्रैक्टिव टैजल्स अटैच करवा लेती हैं तो इससे आपकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।
शर्ट पैटर्न में बना हुआ यह फुल स्लीव ब्लाउज बहुत ही अट्रैक्टिव है किसी भी इवनिंग पार्टी में इस तरह का ब्लाउज पैटर्न आपके लुक में जान डाल देगा।