कृति सनोन का यह ब्राइडल लुक है बहुत ही एलिगेंट 

हाल ही में कृति ने वॉग मैग्जीन के कवर पेज के लिए एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया था। 

फोटोशूट के दौरान कृति ने कई सारी खूबसूरत आउटफिट को प्रेजेंट किया। 

आपको बता दें कि इन सभी आउटफिट्स को जाने-माने डिजाइनर फाल्गुनी पीकॉक सेन ने डिजाइन किया था। 

हैवी लैवेंडर ड्रेस में कृति बहुत ही अट्रैक्टिव और क्लासी  नजर आ रही है। 

अपने सभी ड्रेस के साथ कृति ने अपने मेकअप लुक को न्यूड लुक दिया है। 

एक्ट्रेस थोड़े बिखरे बालों के साथ बन क्रिएट किए हुए बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

कृति का पिंक लहंगा फोटोशूट बहुत ही आकर्षक नजर आ रहा है। 

यह खास टिप्स आपके मेकअप को बनाएंगे और भी फ्लालेस

ब्लाउज के ये डिजाइंस हैं काफी कमाल के