इसमें कोई दो राय नहीं है कि मेकअप हमारे लुक को और भी परफेक्ट दिखाता है वहीं हम सभी स्टाइलिश दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते। और आजकल इंटरनेट के जरिए सब कुछ बेहद ही आसान हो गया है हम आए दिन नए-नए लुक्स देखते हैं और उन्हें रीक्रिएट करने की कोशिश भी करते हैं। पर आपके मेकअप को और भी खास बनाने के लिए आई मेकअप का काफी अहम रोल होता है इसीलिए आपको अपने आई लुक का भी खास तरीके से चुनाव करना चाहिए स्पेशली अपनी आईज के शेप को ध्यान में रखते हुए ही आई मेकअप लुक क्रिएट करना चाहिए।

रेट्रो विंग आईलाइनर लुक

Eye makeup

हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इस खूबसूरत लुक को क्रिएट किया था। कंगना ने अपने आई लुक को छोड़कर ओवरऑल मेकअप को मिनिमल रखा है इस तरह का रेट्रो विंग आईलाइनर आपके ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ वेस्टर्न लुक के साथ भी खूबसूरत दिखता है।

यह भी पढ़ें: खास टिप्स आपके मेकअप को बनाएंगे और भी फ्लालेस

ब्लैक स्मोकी आइज

Eye makeup

कृति सनोन का यह ब्लैक स्मोकी लुक जिसमें थोड़ा शिमर का टच दिया गया है बहुत ही प्यारा दिख रहा है इस तरह के आई मेकअप के साथ आपको अपने लिपस्टिक को न्यूड लुक देना ही सही रहता है नाइट पार्टी के दौरान इस तरह के आई मेकअप लुक काफी खूबसूरत नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें: चाहिए सेलिब्रिटी जैसा मेकअप लुक तो अपनाएं ये टिप्स

विदाउट काजल विंग आईलाइनर लुक

Eye makeup

यदि आप एक शटल मेकअप लुक चाहती है तो अपनी आंखों में बेज काजल का इस्तेमाल करते हुए इस तरह का विंग आईलाइनर क्रिएट करें और अपने लिपस्टिक और ब्लस एरिया को न्यूड शेड दें इस तरह का मेकअप लुक आपके सभी ड्रेस के साथ काफी जंचता है।

यह भी पढ़ें:मेकअप के ये टिप्स आपके मेकअप को बनाएंगे और भी लॉन्ग लास्टिंग।

हाफ आईलाइनर लुक

Eye makeup

आजकल इस तरह से आंखों में हाफ आईलाइनर क्रिएट करना भी काफी खूबसूरत दिखता है और यह लुक सभी को काफी पसंद भी आ रहा है। इस तरह के लुक के साथ आप अपने अपर आईलाइनर को थोड़ा हैवी लुक दें और लोअर लाइन पर व्हाइट काजल या फिर बेज काजल का इस्तेमाल करते हुए इस के हाफ पोर्शन पर आई लाइनर लगे लगाऐं।