किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन में जाने के लिए हमारी पहली पसंद साड़ी होती है, साड़ी हमारा एक ऐसा इंडियन ड्रेस है जो एवरग्रीन रहता है। वह किसी भी वक्त कहीं भी कभी भी आसानी से कैरी किया जा सकता है इसके लिए हमें कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं पड़ती बस साड़ी के पैटर्न और लुक पर थोड़ा ध्यान देना पड़ता है। अक्सर ही हम किसी भी ट्रेंड को फॉलो करने के लिए सेलिब्रिटीज से इंस्पायर्ड होते हैं आज हम आपके साथ शेयर करेंगे हल्की साड़ियों के कुछ ऐसे डिजाइन जिन्हें आप कहीं भी कैरी कर के जा सकती है।

अदिति राव का ऑरेंज साड़ी लुक

Plain saree looks

अदिति राव ने इस हल्की ऑर्गेन्जा साड़ी को बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है जहां अदिति की साड़ी में हल्की बूटी बनी हुई है वहीं अदिति ने इसे 3/4 स्लीव वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया है ब्लाउज के स्लीव का थोड़ा हैवी पैटर्न इस साड़ी को और भी क्लासी बना रहा है।

यह भी पढ़ें: प्लेन साड़ी को करें इस तरह से स्टाइल

शिल्पा शेट्टी का प्रिंटेड साड़ी लुक

Plain saree looks

हल्की साड़ियों में प्रिंटेड कलेक्शन भी बेस्ट होता है अगर आप भी प्रिंटेड साड़ियां पसंद करती हैं तो आप इस तरह के साड़ी को चूज कर सकती हैं शिल्पा ने इस प्लेन साड़ी को एंब्रायडर्ड ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी के साथ कंप्लीट लुक दिया है।

यह भी पढ़ें: स्टाइल करना चाहती हैं प्लेन साड़ियां तो चुनें इन खास रंगों को

वाणी कपूर का शिमरी साड़ी लुक

Plain saree looks

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही है और आपको साड़ी कैरी करना है पर आप एक लाइटवेट साड़ी चुनना चाहती हैं तो आप बेशक इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं इसका शिमरी लुक नाइट में काफी खूबसूरत दिखेगा।

यह भी पढ़ें: ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे और भी ग्रेसफुल

मालविका मोहनन का मिनिमल साड़ी लुक

wp 1701861732931

प्लेन साड़ियां हमेशा ही एवरग्रीन रहती है और इनका पैटर्न कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है इस तरह की साड़ी को आप डेली यूज के अलावा छोटे-मोटे फंक्शन के लिए भी कैरी कर सकती है बस आपको अपने ज्वेलरी पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। यदि आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो आप हैवी ज्वेलरी करी कैर सकती हैं नहीं तो आप लाइट ज्वेलरी वेयर करके भी इस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।