किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन में जाने के लिए हमारी पहली पसंद साड़ी होती है, साड़ी हमारा एक ऐसा इंडियन ड्रेस है जो एवरग्रीन रहता है। वह किसी भी वक्त कहीं भी कभी भी आसानी से कैरी किया जा सकता है इसके लिए हमें कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं पड़ती बस साड़ी के पैटर्न और लुक पर थोड़ा ध्यान देना पड़ता है। अक्सर ही हम किसी भी ट्रेंड को फॉलो करने के लिए सेलिब्रिटीज से इंस्पायर्ड होते हैं आज हम आपके साथ शेयर करेंगे हल्की साड़ियों के कुछ ऐसे डिजाइन जिन्हें आप कहीं भी कैरी कर के जा सकती है।
अदिति राव का ऑरेंज साड़ी लुक

अदिति राव ने इस हल्की ऑर्गेन्जा साड़ी को बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है जहां अदिति की साड़ी में हल्की बूटी बनी हुई है वहीं अदिति ने इसे 3/4 स्लीव वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया है ब्लाउज के स्लीव का थोड़ा हैवी पैटर्न इस साड़ी को और भी क्लासी बना रहा है।
यह भी पढ़ें: प्लेन साड़ी को करें इस तरह से स्टाइल
शिल्पा शेट्टी का प्रिंटेड साड़ी लुक

हल्की साड़ियों में प्रिंटेड कलेक्शन भी बेस्ट होता है अगर आप भी प्रिंटेड साड़ियां पसंद करती हैं तो आप इस तरह के साड़ी को चूज कर सकती हैं शिल्पा ने इस प्लेन साड़ी को एंब्रायडर्ड ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी के साथ कंप्लीट लुक दिया है।
यह भी पढ़ें: स्टाइल करना चाहती हैं प्लेन साड़ियां तो चुनें इन खास रंगों को
वाणी कपूर का शिमरी साड़ी लुक

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही है और आपको साड़ी कैरी करना है पर आप एक लाइटवेट साड़ी चुनना चाहती हैं तो आप बेशक इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं इसका शिमरी लुक नाइट में काफी खूबसूरत दिखेगा।
यह भी पढ़ें: ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे और भी ग्रेसफुल
मालविका मोहनन का मिनिमल साड़ी लुक

प्लेन साड़ियां हमेशा ही एवरग्रीन रहती है और इनका पैटर्न कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है इस तरह की साड़ी को आप डेली यूज के अलावा छोटे-मोटे फंक्शन के लिए भी कैरी कर सकती है बस आपको अपने ज्वेलरी पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। यदि आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो आप हैवी ज्वेलरी करी कैर सकती हैं नहीं तो आप लाइट ज्वेलरी वेयर करके भी इस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।