ब्लैक ड्रेस में जान्हवी कपूर का बॉम लुक 

एक स्टार किड होने की वजह से जान्हवी ने फिल्मों में बहुत ही जल्द डेब्यू कर लिया था। 

जानवी अपने टोंड फिगर के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लाखों को अट्रैक्ट करती है। 

रिसेंटली जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। 

तस्वीरों में जान्हवी डीप नेक ब्लैक ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है जिसमें उनका लुक बेहद ही हॉट और कातिलाना है। 

डिजाइनर “Marc Bouwer” ने इस क्लासी ड्रेस को डिजाइन किया है। 

जान्हवी हाथ में कोक लिए हुए काफी स्टाइलिश पोज भी दे रही हैं। 

न्यूड मेकअप लुक और कर्ली बालों ने जान्हवी के लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया है। 

किसी की नज़रें नहीं हटेंगी जब पहनेंगी इन यूनीक कुर्ता डिजाइंस को

नुसरत भरूचा के यह लेटेस्ट लुक्स बना देंगे आपको दीवाना