ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में कृति सनोन का बॉस लेडी लक 

फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति आज उन अभिनेत्रियों में शामिल हो गई है जो साल में बैक टू बैक कई फिल्में देती हैं। 

सोशल मीडिया पर कृति सनोन का लेडी बॉस लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

ड्रेस का ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन और साथ में ब्लैक टाई कैरी किए हुए कृति वाकई में डैशिंग नजर आ रही है। 

लेबल लोबस्टर द्वारा एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत ड्रेस को पिक किया है। 

मिनिमल पर्ल इयररिंग और हाथों में गोल्डन रिंग के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। 

हमेशा की तरह कृति ने अपने मेकअप लुक को शटल रखते हुए अपने बालों को स्लीक लुक दिया है। 

ब्लैक स्टीलेटोस के साथ कृति ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

साड़ी हो या लहंगा सभी के साथ खिल उठेंगे ब्लाउज के ये पैटर्न

कलर करेक्टर के यूज से पहले जान लें यह जरूरी टिप्स