कयामत ढा रहा है श्रिया सरन का डिजाइनर साड़ी लुक
वैसे तो श्रिया सरन ने कई फिल्में की है पर पर श्रेया को उनकी फिल्म दृश्यम से काफी ज्यादा फेमस हासिल हुआ है।
श्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है।
तस्वीरों में श्रिया स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ डिजाइनर साड़ी पहने हुए नजर आ रही है जिसमें उनका लुक काफी स्टनिंग है।
डिजाइनर अमित अग्रवाल ने इस क्लासी साड़ी को डिजाइन किया है।
श्रिया ने अपनी आइज को स्मोकी लुक देते हुए अपने होठों को ग्लॉसी इफेक्ट दिया है।
एक्ट्रेस ने अपनी लुक को पूरी तरह शटल रखते हुए मिनिमल ज्वेलरी कैरी किया है।
मिडिल पार्टेड पोनीटेल के साथ श्रिया ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
साड़ी हो या लहंगा सभी के साथ खिल उठेंगे ब्लाउज के ये पैटर्न
Learn more
ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में कृति सनोन का बॉस लेडी लक
Learn more