ब्लैक सिक्विन साड़ी में छा गई तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया ने रिसेंटली सोशल मीडिया पर अपने साड़ी लुक को शेयर किया है।
इस ब्लैक साड़ी को पूरी तरह बड़े साइज के सीक्वेंस के साथ कंप्लीट किया गया है।
तमन्ना का स्टाइलिश बस्टियर उन्हें एक हॉट लुक दे रहा है।
डिजाइनर नीता लुल्ला ने इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइन किया है।
ब्लैक साड़ी के साथ तमन्ना ने अपने लुक को डायमंड ज्वेलरी का टच दिया है।
तमन्ना ने अपने मेकअप लुक को पूरी तरह नेचुरल फिनिश दिया है।
तमन्ना ने अपने ब्राउन बालों को वेवि लुक देते हुए ओपन रखा है।
दिव्या खोसला के स्टनिंग हॉट लुक्स
Learn more