अदिति राव हैदरी का लहंगा लुक है बेहद ब्यूटीफुल
अदिति राव ने अपने लेटेस्ट लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शिमरी सिल्वर लहंगे में अदिति का लुक बेहद ही खास और आकर्षक है।
डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत ने इस खास लहंगे को डिजाइन किया है।
हैवी कुंदन झुमके अदिति के लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं।
अदिति ने अपने मेकअप लुक को पूरी तरह नेचुरल पिंक लुक दिया है।
स्मॉल बिंदी और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ अदिति ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
हाथों में हैवी कड़े कैरी कर अदिति ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है।
अवनीत कौर के खूबसूरत लहंगे लुक पे अटकी सभी की निगाहें
Learn more