थाई हाई स्लिट ड्रेस में शिल्पा शेट्टी का बॉम लुक 

शिल्पा शेट्टी आज भी अपनी जवां खूबसूरती के लिए बॉलीवुड में मशहूर है। 

हाल ही में शिल्पा की फिल्म सुखी ओटीटी पर रिलीज हुई थी जो कि दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही। 

रिसेंटली शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। 

थाई हाई स्लिट ड्रेस में शिल्पा का लुक बेहद किलर नजर आ रहा है। 

लेबल Lunes Peris क्लॉथिंग ब्रांड से शिल्पा ने इस ड्रेस को चूज किया है। 

शिल्पा ने अपने मेकअप को पूरी तरह न्यूड लुक दिया है। 

उंगलियों में कई सारे रिंग और स्ट्रैपी हाई हील्स के साथ शिल्पा ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। 

पेस्टल लहंगे में मलाइका अरोड़ा के चांद से लुक पर अटकी सभी की निगाहें