दिया मिर्जा के इन खूबसूरत लुक्स ने चुरा लिया दिल 

कुछ वक्त पहले दिया कि एक फिल्म “धक-धक” भी रिलीज हुई है। 

हाल ही में दिया ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट खूबसूरत लुक्स को शेयर किया है।

दिया कि यह खूबसूरत तस्वीर फिल्म फेयर 2024 के कवर स्टोरी के लिए क्लिक की गई है। 

तस्वीरों में दिया के सभी लुक्स काफी शानदार और आकर्षक है। 

एक्ट्रेस की खूबसूरत को क्लॉथिंग ब्रांड “ILK” द्वारा डिजाइन किया गया है। 

दिया के इस आकर्षक आउटफिट को डिजाइनर “अमित अग्रवाल” द्वारा डिजाइन किया गया है। 

दिया कि इस यूनिक साड़ी को भी क्लॉथिंग ब्रांड “ILK” द्वारा ही डिजाइन किया गया है। 

रकुल प्रीत का यह एथनिक लुक है काफी हॉट