आइवरी अनारकली में मृणाल ठाकुर का सुपर गॉर्जियस लुक 

हाल ही में मृणाल की फिल्म “hi nanna” रिलीज हुई थी जो दर्शकों को काफी पसंद आई। 

मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वह आए दिन अपनी तस्वीर भी शेयर करती रहती हैं। 

हाल ही में में मृणाल ने अपने खूबसूरत आइवरी लुक्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

डिजाइनर महिमा महाजन के डिजाइन किए हुए क्लासी अनारकली सूट में मृणाल का लुक गॉर्जियस है। 

तस्वीर शेयर करते हुए मृणाल कैप्शन में लिखती हैं कि “फिल्मी नहीं फूल माय मूड”। 

मृणाल ने अपने मेकअप लुक को बहुत ही शटल लुक दिया है। 

ओपन हेयरस्टाइल और बोल्ड इयर स्टड के साथ मृणाल ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में दिखा कृति सनोन का ग्लैमरस जादू