नरगिस फाखरी का गोल्डन रॉयल लुक 

रॉकस्टार फिल्म एक्ट्रेस नरगिस ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की है। 

गोल्डन और सिल्वर कलर कांबिनेशन की शिमरी साड़ी में नरगिस बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। 

नरगिस ने साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज कैरी किया है जिसे उन्होंने फुल स्लीव एंब्रायडर्ड जैकेट के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

डिजाइनर सविता और अनुज ने इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइन किया है। 

नरगिस ने अपने बेस मेकअप को एक गोल्डन शेड देते हुए अपने आइज को शिमर लुक दिया है। 

अपने होठों को बोल्ड रेड लुक देते हुए नरगिस ने बालों में हाई हेयर बन क्रिएट किया है। 

मैचिंग डायमंड ज्वेलरी के साथ नरगिस ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। 

सोनम कपूर ने एक बार फिर अपने लुक से किया सभी को अट्रैक्ट