डिजाइनर गौरव गुप्ता एक ऐसे डिजाइनर है जिन्हें फैब्रिक के साथ प्ले करना बखूबी आता है। गौरव गुप्ता के यूनिक डिजाइंस में उन्हें फैशन इंडस्ट्री में एक खास पहचान दी है। डिजाइनर गौरव गुप्ता सीजन के अकॉर्डिंग हमेशा अपना नया कलेक्शन लॉन्च करते रहते हैं हाल ही में गौरव ने पेरिस में हुए फैशन वीक में अपना SS’24 का नया कलेक्शन लॉन्च किया जिसमें गौरव ने इंडिया की एक खास पहचान योग को ड्रेसेज में दिखाया। आइए देखते हैं क्या खास था गौरव गुप्ता के इस नए कलेक्शन में।

डांसिंग स्नेक ड्रेस

Designer Gaurav gupta

डिजाइनर ने इस ड्रेस में कुंडलिनी जागृत होने के बाद का स्वरूप दिखाया है जिसे उन्होंने स्नेक पेयर के साथ डिनॉट किया है। मेटल से बना हुआ या ब्लैक एंड गोल्ड कलर कांबिनेशन का ड्रेस काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश है।

यह भी पढ़ें: पाना चाहती है स्टाइलिश लुक्स तो ट्राई करें सलवार सूट के यह डिजाइंस

प्लेसिंग ऑल कुंडलिनी

Designer Gaurav gupta

आपको बता दें कि इस ड्रेस में हमारे शरीर में छुपे हुए चक्र का साक्षात स्वरूप दिखाया गया है जिस तरह से हमारे पांच चक्र होते हैं और जिन्हे योग और ध्यान के द्वारा ही जागृत किया जा सकता है, उन्हें डिजाइनर ने बखूबी इस ड्रेस में उतारा है।

यह भी पढ़ें: इन दिनों मार्केट में इन कुर्ता सेट्स की है बौछार

प्लेसिंग ज्ञान मुद्रा

Designer Gaurav gupta

डिजाइनर गौरव गुप्ता ने इस ड्रेस के बस्टीयर पार्ट में ज्ञान मुद्रा को डिनॉट किया है हथेलियों की यह मुद्राएं ज्ञान मुद्रा को प्रदर्शित कर रही है जिसका मतलब होता है नॉलेज और विजडम।