डिजाइनर गौरव गुप्ता एक ऐसे डिजाइनर है जिन्हें फैब्रिक के साथ प्ले करना बखूबी आता है। गौरव गुप्ता के यूनिक डिजाइंस में उन्हें फैशन इंडस्ट्री में एक खास पहचान दी है। डिजाइनर गौरव गुप्ता सीजन के अकॉर्डिंग हमेशा अपना नया कलेक्शन लॉन्च करते रहते हैं हाल ही में गौरव ने पेरिस में हुए फैशन वीक में अपना SS’24 का नया कलेक्शन लॉन्च किया जिसमें गौरव ने इंडिया की एक खास पहचान योग को ड्रेसेज में दिखाया। आइए देखते हैं क्या खास था गौरव गुप्ता के इस नए कलेक्शन में।
डांसिंग स्नेक ड्रेस

डिजाइनर ने इस ड्रेस में कुंडलिनी जागृत होने के बाद का स्वरूप दिखाया है जिसे उन्होंने स्नेक पेयर के साथ डिनॉट किया है। मेटल से बना हुआ या ब्लैक एंड गोल्ड कलर कांबिनेशन का ड्रेस काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश है।
यह भी पढ़ें: पाना चाहती है स्टाइलिश लुक्स तो ट्राई करें सलवार सूट के यह डिजाइंस
प्लेसिंग ऑल कुंडलिनी

आपको बता दें कि इस ड्रेस में हमारे शरीर में छुपे हुए चक्र का साक्षात स्वरूप दिखाया गया है जिस तरह से हमारे पांच चक्र होते हैं और जिन्हे योग और ध्यान के द्वारा ही जागृत किया जा सकता है, उन्हें डिजाइनर ने बखूबी इस ड्रेस में उतारा है।
यह भी पढ़ें: इन दिनों मार्केट में इन कुर्ता सेट्स की है बौछार
प्लेसिंग ज्ञान मुद्रा

डिजाइनर गौरव गुप्ता ने इस ड्रेस के बस्टीयर पार्ट में ज्ञान मुद्रा को डिनॉट किया है हथेलियों की यह मुद्राएं ज्ञान मुद्रा को प्रदर्शित कर रही है जिसका मतलब होता है नॉलेज और विजडम।