कॉर्ड सेट में रकुल प्रीत का रेड बॉम लुक 

रकुल प्रीत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। 

खबरों की मानें तो जल्द ही रकुल और जैकी शादी के बंधन में बनने वाले हैं। 

रकुल प्रीत ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ क्यूट और हॉट तस्वीरें शेयर की है। 

सुर्ख लाल रंग के कॉर्ड सेट में रकुल का लुक बेहद ही आकर्षक है। 

डिजाइनर शिवान और नरेश ने इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइन किया है। 

रकुल ने अपन हेयर स्टाइल को स्लीक लुक दिया है और मेकअप को शटल रखा है। 

कानों में गोल्डन चांद बालियां और हाथों में गोल्डन बैंगल्स रकुल के रूप में चार चांद लगा रहे हैं। 

पाना चाहती है स्टाइलिश लुक्स तो ट्राई करें सलवार सूट के यह डिजाइंस

पिंक साड़ी में कृति सनोन का सुपर गॉर्जियस लुक