मालविका मोहन का यह ब्राइडल लुक है बेहद स्पेशल 

मालविका मोहन एक मलयालम फिल्म अभिनेत्री है पर अब वह बॉलीवुड में भी एक्टिव है। 

रिसेंटली सोशल मीडिया पर मालविका ने अपने कुछ ब्राइडल लुक्स को अटैच किया है। 

मालविका की यह तस्वीर एक मैगजीन “वेडिंग वॉव” के लिए क्लिक की गई है। 

इस बार वैलेंटाइन पर इस मैगजीन के कवर पेज के लिए मालविका को चुना गया है। 

डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत के डिजाइन किए हुए ब्राइडल लहंगे में मालविका बहुत ही आकर्षक नजर आ रही है। 

मालविका ने अपनी आइज को बोल्ड लुक देते हुए मिनिमल लिपस्टिक के साथ अपना मेकअप कंप्लीट किया है। 

खूबसूरत मैचिंग हेवी इयररिंग्स के साथ मालविका ने अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। 

ब्यूटीफुल लाइटवेट साड़ी में हिना खान के आई कैचिंग लुक्स