ब्यूटीफुल मिरर वर्क सूट पहन सोनाक्षी निकली फिल्म प्रमोशन के लिए  

इन दिनों सोनाक्षी अपने आने वाले शो “हीरा मंडी” को लेकर चर्चे में है। 

सोनाक्षी की टीम ने अपने शो का प्रमोशन करना स्टार्ट कर दिया है। 

लाइट यलो शेड के एथेनिक आउटफिट में सोनाक्षी बहुत ही प्यारी नजर आ रही है। 

डिजाइनर गोपी वैद ने इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइन किया है। 

सोनाक्षी ने इस ड्रेस के साथ अपने मेकअप को बहुत ही शटल लुक दिया है। 

केज स्टाइल इयररिंग्स और लाइटवेट चोकर सोनाक्षी के लुक को और भी इनहैंस कर रहे हैं। 

स्लीक हेयर स्टाइल और पैरों में जूती पहन सोनाक्षी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

मालविका मोहन का यह ब्राइडल लुक है बेहद स्पेशल