सोनम कपूर का यह साड़ी लुक है काफी मनमोहक 

रिसेंटली सोनम ने अपने कुछ साड़ी लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

तस्वीर शेयर करते हुए सोनम बताती है कि उन्होंने की उन्होंने अपने मां की 35 साल पुरानी घर चोला पहनी है। 

इस प्यारी सी साड़ी में सोनम काफी आकर्षक नजर आ रही है। 

सोनम ने गले में चोकर कानों में मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका के साथ हाथों में मैचिंग कड़े कैरी किए हैं। 

सोनम ने अपने बालों को हाफ सेक्शन में टाई करते हुए उसे गजरे के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

अपनी आइस को बोल्ड काजल का लुक देते हुए सोनम ने अपने बेस और लिपस्टिक को मिनिमल रखा है। 

आपको बेहद पसंद आएगा नरगिस फाखरी का यह लहंगा डिजाइन