हम सभी लोग हमेशा अपने स्किन को लेकर परेशान रहते हैं कि वह नेचुरली भी फ्लालेस दिखे।
इसके चक्कर में कई लोग ढेर सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स भी ट्राई कर लेते हैं पर उन्हें कुछ अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता है।
आज हम आपके साथ शेयर करेंगे एक ऐसी होम रिमेडी जो आपकी स्किन को एकदम ग्लास फिनिश लुक देगी।
इसके लिए आपको एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद के साथ में एक चम्मच टमाटर का जूस लेकर तीनों को मिक्स कर लेना है।
फिर इसे अपने चेहरे पर कॉटन की हेल्प से अप्लाई करिए जब पहली लेयर सुख जाए तो दूसरी लेयर अप्लाई करिए ऐसा करके कम से कम आप 5 से 6 लेयर अपने स्किन पर अप्लाई कर लीजिए।
फिर लगभग 10 से 15 मिनट रखने के बाद इसे आप ठंडे पानी से वॉश कर लीजिए।
आप चाहे तो इसे इस प्रक्रिया को रात में भी सोने से पहले कर लीजिए और बिना अपने चेहरे पर कुछ भी लगाए सो जाइए।
इस रेमेडी को ट्राई करने से आप देखेंगे कि आपकी स्किन में एक नेचुरली ग्लो ऐड हो गया है।