मरुन ड्रेस में जान्हवी कपूर बिजलियां गिराते नजर आई 

जान्हवी अपनी एक्टिंग से भले ही किसी को अट्रैक्ट ना करती हों पर वह अपनी खूबसूरती से सभी को फ्लैट कर देती हैं। 

हाल ही में सोशल मीडिया पर जान्हवी ने अपने कुछ रेड लुक्स को शेयर किया है। 

तस्वीरों में ऑफ शोल्डर डीप नेक ड्रेस पहने हुए जान्हवी काफी सेक्सी नजर आ रही है। 

लेबल Rasario ने इस लेस और सैटिन कांबिनेशन मैक्सी ड्रेस को बनाया है।

मेकअप के लिए जान्हवी ने सिर्फ अपने लिप्स और ब्लश एरिया पर काम किया है। 

इस लुक में जान्हवी अपना नेचुरल फ्रेकल्स फ्लॉन्ट कर रही है। 

एक्ट्रेस ने अपने ब्राउनी हेयर को कर ली लुक दिया है। 

शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस में हिना खान