जब बात आती है किसी भी साड़ी या लहंगे को और भी आकर्षक बनाने की तो उसका ब्लाउज पैटर्न उसकी खूबसूरती को बढ़ाने में और भी हेल्प करता है इसी वजह जब हम किसी भी खास ऑकेजन के लिए कोई भी लहंगा या फिर साड़ी खरीदने हैं तो उसके ब्लाउज को सिलवाते समय काफी चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। क्योंकि एक यूनिक और स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन आपके पूरे लुक को काफी ज्यादा आकर्षक दिखा सकता है इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ ऐसे ही ब्लाउज के पैटर्न जो आपके लुक को क्लासी बनाने में हेल्प करेंगे।
प्लेटेड स्लीव ब्लाउज

अगर बात करें इस ब्लाउज की खूबसूरती को तो आप देख सकती है कि यह ब्लाउज कितना खूबसूरत दिख रहा है साथ ही इसका प्लेटेड स्टाइल वाला स्लीव डिजाइन इसे और भी आकर्षक बना रहा है इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आप अपने साड़ी या फिर लहंगा किसी में भी क्रिएट करवा सकती हैं सभी के साथ यह काफी जंचेगा।
यह भी पढ़ें: ब्लाउज के यह डिजाइंस आपको देंगे एक डिजाइनर वाला लुक
हाफ सेक्शन शियर पैटर्न वाला ब्लाउज

कुछ वक्त पहले हाफ सेक्शन में नेट फैब्रिक के साथ ब्लाउज सिलवाने का काफी ट्रेंड था पर बीते काफी समय से इस तरह का पैटर्न ऑफ सीजन हो गया था पर रकुल प्रीत का यह ब्लाउज डिजाइन एक नए ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है जो की काफी खूबसूरत नजर आ रहा है आप इस डिजाइन को किसी भी ड्रेस के साथ क्रिएट करवा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: प्लेन साड़ी को करें इस तरह से स्टाइल
पफ स्लीव डिजाइन

पफ स्लीव डिजाइन ब्लाउज का एक ऐसा स्लीव डिजाइन है जो कि हमेशा एवरग्रीन रहता है वैसे तो आपने बहुत सारे पफ स्लीव वाले ब्लाउज को कैरी किया होगा पर इस तरह का डिजाइन शायद आपने नहीं पहना होगा इसका हैवी पफीनेस इसे एक यूनिक लुक दे रहा है।
यह भी पढ़ें: ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे और भी ग्रेसफुल
जैकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

इस ब्लाउज का क्लासी प्लंज लुक इसे काफी अट्रैक्टिव बना रहा है पर साथ में इसका स्लीव पैटर्न काफी आकर्षक है जो कि आपके नेक से बिल्कुल सटा हुआ है और सोल्डर पर आकर खत्म हो रहा है जिससे कि एक ब्रॉड स्लीव लुक क्रिएट हो रहा है जो इस ब्लाउज को एक नया पैटर्न भी दे रहा है।