वैलेंटाइन सीजन सभी कपल्स के लिए बेहद ही खास वीक में से गुजरता है, उसमें से सबसे खास दिन 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे का होता है जिसमें से ज्यादातर कपल बाहर जाने का प्लान बनाते हैं या फिर लोग उस दिन अपने पार्टनर से मिलने जरूर जाते हैं। ऐसे में विमेंस अपने लुक को लेकर काफी सोचती है कि वह ऐसा क्या पहनें जो कि उनके पार्टनर को काफी पसंद आए और साथ ही साथ स्टाइलिश भी हो जिससे उनका लुक बहुत ही स्पेशल दिखे। अगर आप उन विमेंस में से हैं जो इस बार वेस्टर्न लुक क्रिएट करने का प्लान बना रहीं है तो आज का यह आर्टिकल आपको अपना लुक सेलेक्ट करने में काफी हेल्पफुल होगा।

स्काउट के साथ क्रॉप टॉप

Skirt and top

इस तरह का रेड स्कर्ट और क्रॉप टॉप आपको एक अमेजिंग लुक प्रोवाइड करेगा इसका रेड कलर बहुत ही खूबसूरत और क्लासी दिख रहा है रकुल ने इसे गोल्डन जूलरी साथ ही गोल्डन मोजड़ी के साथ कंप्लीट लुक दिया है इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्लीक लुक दिया है और मेकअप को बहुत ही शटल लुक दिया है।

यह भी पढ़ें: अगर पाना चाहती है एक यूनिक लुक तो ट्राई करें ब्लाउज के यह डिजाइंस

ब्लेजर और पैंट लुक

Pant and blazer look

अगर आप कुछ हटकर लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आप इस तरह का ब्लेजर और पैंट कैरी करें साथ ही उसे किसी भी स्टेटमेंट चोकर या फिर ऑक्सिडाइज्ड चोकर के साथ एक्सेसराइज करें अगर आपकी ड्रेस का कलर थोड़ा चटक है तो आप अपने मेकअप को उसी हिसाब से शटल लुक दें।

यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी के लिए ढूंढ रही है पीला सूट तो देखे यहां कुछ सुंदर डिजाइंस

स्टाइलिश ब्लैक गाउन

Black gown look

जब हमें कोई कलर समझ ना आए तो जरूर आपको ब्लैक कलर चुनना चाहिए ब्लैक कलर एवर ग्रीन कलर होता है जो कभी भी कहीं भी बहुत ही खूबसूरत नजर आता है। आप इस तरह का प्लेन ब्लैक गाउन भी अपने वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए कैरी कर सकती हैं आप देख सकती हैं की एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्पेशल बनाने के लिए बालों में पिंक बो लगाया है, साथ ही शटल मेकअप लुक के साथ उसे बूट के साथ कंप्लीट लुक दिया है।

यह भी पढ़ें: ढूंढ रही है हल्की साड़ियों के डिजाइंस तो देखें एक बार इन लुक्स को

बॉडीकॉन ड्रेस

White bodycon dress

इस तरह का बॉडी कॉन ड्रेस भी आपको एक सिंपल और क्लासी लुक प्रोवाइड करेगा पर इस तरह का ड्रेस पहनने के लिए आपको अपने बॉडी टाइप का भी जरूर ध्यान देना चाहिए रकुल ने इसे बोल्ड हूप इयररिंग्स के साथ स्लीक हेयर स्टाइल और ब्लैक हील्स के साथ कंप्लीट लुक दिया है।