सुरभि ज्योति के यह सूट लुक्स हैं काफी आकर्षक 

सुरभि ज्योति ने छोटे पर्दे के एक सीरियल “कुबूल है” से अपने करियर की शुरुआत की थी। 

सुरभि के सोशल मीडिया पर आज 10 मिलियन से भी ज्यादा फैन फॉलोअर्स है। 

अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के साथ-साथ सुरभि एक ऐसी फैशनिस्टा है जिनके लुक्स काफी एडोरबल होते हैं। 

सुरभि का यह पेस्टल वी नेक वाला सूट लुक काफी एलिगेंट है। एक्ट्रेस ने इसे बोल्ड आई मेकअप और बोल्ड इयररिंग्स के साथ कंप्लीट लुक दिया है।

सुरभि का लाइट पिंक लुक भी सभी को काफी पसंद आया सुरभि ने इसे कर्ली हेयर स्टाइल और बोल्ड इयररिंग्स के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

आजकल वेलवेट ड्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है आप भी सुरभि के इस लवली लुक को जरूर रीक्रिएट करें। 

सुरभि के इस अनारकली ड्रेस में बने हुए कट्स एक हॉट लुक क्रिएट कर रहे हैं। सुरभि ने इसे पर्ल चोकर और माथा पट्टी के साथ फाइनल टच दिया है। 

इस वैलेंटाइन अगर आप भी जा रही है डेट पर तो पहनें ऐसे आउटफिट्स को, लगेंगी बहुत ही खूबसूरत

रेड बॉडीकॉन ड्रेस में अवनीत कौर के हॉट लुक्स