साड़ी पहनना ज्यादातर सभी महिलाओं को काफी पसंद होता है भले ही वह साड़ी को डेली वेयर ना करती हों पर किसी ऑकेजन पर अपने लुक को खास बनाने के लिए उनकी पहली चॉइस साड़ी ही होती है और इस साड़ी लुक में चार चांद लगाने वाला दूसरा अहम रोल मैचिंग जूलरी का होता है जिसके लिए भी हमें काफी सोच समझकर डिसीजन लेना होता है, कि हम किस तरह की और किस कलर की अपनी साड़ी के साथ जूलरी को मैच करें। वैसे आपको बता दें कि ब्लैक कलर एक ऐसा क्लासी कलर होता है जो सभी पर काफी खूबसूरत दिखता है, आज हम आपको बताएंगे कि ब्लैक कलर साड़ी के साथ आप किस तरह की जूलरी को कैरी कर सकती हैं।
ब्लैक के साथ ब्लैक जूलरी

यदि आप अपने लुक को एक मोनोक्रोमेटिक लुक बनाना चाहती हैं तो आप ब्लैक के साथ ब्लैक जूलरी ही कैरी करें या आपको काफी हॉट और क्लासी लुक देगा और रही बात उसके डिजाइन की तो आप अपने साड़ी के अकॉर्डिंग ट्रेडिशनल या फिर चंकी डिजाइन चूज कर सकती हैं।
ब्लैक के साथ गोल्डन जूलरी

आप अपनी साड़ी के साथ गोल्डन जूलरी कैरी करके अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं ब्लैक के साथ गोल्डन का भी कॉन्बिनेशन काफी जबरदस्त दिखता है।
यह भी पढ़ें: अगर पाना चाहती है एक यूनिक लुक तो ट्राई करें ब्लाउज के यह डिजाइंस
ब्लैक के साथ एमेरल्ड ग्रीन जूलरी

आजकल एमराल्ड ग्रीन कलर की जूलरी काफी ट्रेंड में है चाहे कोई भी कलर का आउटफिट हो सब इसे अपनी ड्रेस के साथ जरूर मैच करवा रहे हैं, और यह काफी खूबसूरत भी दिखता है यदि आपकी साड़ी भी ऑल ब्लैक है तो आप इसके साथ एमेरल्ड ग्रीन जूलरी एक्सेसराइज कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: पाना चाहती है स्टाइलिश लुक्स तो ट्राई करें सलवार सूट के यह डिजाइंस
ब्लैक के साथ डायमंड पीस

सभी जानते हैं कि ब्लैक के साथ व्हाइट का कॉन्बिनेशन भी बहुत ही क्लासी लुक क्रिएट करता है अगर आपने ब्लैक साड़ी पहनी है तो आप उसके साथ कोई भी डायमंड पीस कैरी करेंगी तो वह भी बहुत ही खूबसूरत नजर आएगा।