इन दिनों वेडिंग सीजन अपनी पिक पर चल रहा है हर तरफ बस शादियों वाला माहौल ही नजर आ रहा है, ऐसे में मेहंदी, संगीत और हल्दी सभी के लिए दुल्हन को एक नया लुक क्रिएट करना होता है। और वैसे देखा जाए तो बीते दिनों में लोग मेहंदी के लिए ग्रीन कलर और हल्दी के लिए यलो कलर ही कैरी करते थे, पर बदलते जमाने के साथ अब लोग कलर्स के साथ थोड़ा प्ले करना पसंद कर रहे हैं। जैसे हल्दी में पूरा येलो कलर का टच न देकर येलो के साथ किसी और कलर का कॉन्बिनेशन वाला लुक क्रिएट कर रहे हैं। ऐसे ही आप मेहंदी के लिए वही बोरिंग ग्रीन पहन कर अगर थक गई है तो हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे ही कलर कॉन्बिनेशन वाले ड्रेस जिन्हें आप अपनी मेहंदी के लिए चुन सकती हैं।

ग्रीन और ऑफ व्हाइट के साथ और कुछ कलर्स

Dress for mehandi

डिजाइनर महिमा महाजन ने इस ब्यूटीफुल आउटफिट को डिजाइन किया है और ऐसे कलर्स वाले ड्रेस आपकी मेहंदी सेरेमनी के लिए बिल्कुल परफेक्ट जाएंगे, इसलिए अब आप अपनी मेहंदी के लिए बोरिंग ग्रीन को छोड़कर ऑफ व्हाइट के साथ ग्रीन का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ब्लैक साड़ी के साथ स्टाइल करें, जूलरी के इन क्लासी कलर्स को

लाइट पिंक के साथ ग्रीन का टच

Dress for mehandi

आप देख सकती हैं की लाइट पिंक और लाइट ग्रीन का कलर कॉम्बिनेशन भी काफी जबरदस्त लुक क्रिएट कर रहा है इसलिए आप अपनी मेहंदी के लिए तमन्ना भाटिया का यह लुक बेझिझक क्रिएट कर सकती हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है कि सबकी नज़रें आप पर ही टिकी रह जाएंगी।

यह भी पढ़ें: अगर पाना चाहती है एक यूनिक लुक तो ट्राई करें ब्लाउज के यह डिजाइंस

यलो और ग्रीन का कॉम्बिनेशन

Dress for mehandi

यलो और ग्रीन कॉम्बिनेशन वाला ड्रेस भी आपके मेहंदी लुक को पूरी तरह परफेक्ट बनाने के लिए काफी है, आप चाहे तो इस तरह की कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस को अपने हल्दी में भी कैरी कर सकती हैं उसके लिए भी यह बिल्कुल परफेक्ट है इसके अलावा इस तरह का डिजाइनर गाउन आपको एक शिक और एलिगेंट लुक देगा।