रकुल प्रीत का यह कवर पेज लुक है काफी आकषर्क 

इस बार इले ने फरवरी 2024 के कवर पेज के तौर पर रकुल प्रीत को चुना है। 

इले ने अपने कवर पेज का टाइटल लिखा है “द मेनी शेड्स ऑफ रकुल प्रीत”। 

फोटोशूट के दौरान रकुल ने डिजाइनर महिमा महाजन के डिजाइन किए हुए कई ड्रेस को कैरी किया है। 

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने बस्टियर के साथ एक फ्लोई स्कर्ट पहना है, जिसको रकुल ने चंकी नेक पीस और ब्रेसलेट के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

इस लुक में रकुल ने डीप नेक क्रॉप टॉप के साथ एक फ्लोई स्कर्ट पहना है जिसे एमेरल्ड ग्रीन हैवी चोकर के साथ कंप्लीट लुक दिया है। 

इस तीसरे लुक में रकुल ने हाई वेस्ट स्कर्ट के साथ सिक्विन ब्रॉलेट पहना हुआ है जिसे उन्होंने मांग टीका के साथ कंप्लीट किया है। 

अपनी मेहंदी सेरेमनी को एक नया लुक देने के लिए, ट्राई करें इन कलर्स के आउटफिट

काजल अग्रवाल का यह कॉर्ड सेट लुक है काफी क्लासी