सान्या मल्होत्रा के यह आठ साड़ी लुक्स जिन्हें आपको भी जरूर करना चाहिए रीक्रिएट
एक्ट्रेस ने खूबसूरत लाइटवेट साड़ी के साथ जड़ाऊ गोल्डन स्ट्रैपलेस ब्लाउज कैरी किया है साथ ही अपने लुक को एक खूबसूरत हैंड बैग के साथ कंप्लीट लुक दिया है।
ब्यूटीफुल ब्लैक सीक्वेंस साड़ी जिसका पल्लू बहुत ही यूनिक क्रिएट किया गया है एक्ट्रेस ने उसे एक स्टाइलिश सिक्विन ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
सान्या का शाइनी गोल्डन लुक भी बहुत ही एलिगेंट है जिसे एक्ट्रेस ने गोल्डन ज्वेलरी के साथ कंप्लीट लुक दिया है।
आजकल रेडी टू वियर साड़ियों का काफी ज्यादा ट्रेंड है एक्ट्रेस ने भी ट्रेंड के अकॉर्डिंग फ्रंट स्लिट रेडी टू वियर साड़ी कैरी किया है।
सान्या का यह ओंब्रे इफेक्ट वाली सिक्विन साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है इसका स्टाइलिश ब्लाउज इसे इसके लुक को और भी इनहैंस कर रहा है।
प्लेन साड़ी को किस तरह से स्टाइल करना है यह हमें सान्या के इस लुक से जरूर सीखना चाहिए सान्या ने इस प्लेन साड़ी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ स्टाइल किया है।
ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज का कॉन्बिनेशन बहुत ही क्लासी लुक क्रिएट कर रहा है एक्ट्रेस ने अपने इस लोक को मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स के साथ कंप्लीट लुक दिया है।
पाना चाहती हैं एक साउथ इंडियन लुक तो कॉपी करें इन शानदार लुक्स को