कुर्ता सेट एक ऐसा इंडियन आउटफिट है जिसकी खूबसूरती के बारे में क्या ही कहना। हम इंडियन के लाइफ में चाहे जितने भी ऑकेजंस आते हैं सभी के लिए कुर्ता सेट बिल्कुल परफेक्ट मैच कर जाता है उसके लिए आपको अलग-अलग वैरायटी वाले कुर्ता सेट और ट्रेंड के अकॉर्डिंग भी नए-नए पैटर्न देखने को मिलते रहते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें नई-नई चीज ट्राई करने का शौक है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे लुक्स दिखाने वाले हैं जो आपका कुर्ता वॉर्डरोब को एक यूनिक और नया लुक देंगे।
शरारा और पेप्लम टॉप के साथ पोंचो का कॉम्बिनेशन

माधुरी दीक्षित एक ऐसी डीवा है जो अपने लुक्स के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और वह सभी टाइप के आउटफिट्स कैरी करना पसंद करती हैं, माधुरी दीक्षित का यह शरारा सेट बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत है ऐसा शरारा सेट आपको बाजार में आपके बजट में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: अपनी मेहंदी सेरेमनी को एक नया लुक देने के लिए, ट्राई करें इन कलर्स के आउटफिट
कुर्ता और धोती

बीते जमाने में धोती को सिर्फ पुरुषों द्वारा ही कैरी किया जाता था पर कुछ समय पहले इस डिजाइन की धोती को महिलाओं के लिए फैशन में लाया गया, पर कुछ समय से यह फैशन थोड़ा ऑफ हो गया था पर जेनेलिया डिसूजा ने वापस इस लुक को क्रिएट कर एक नया स्टाइल पेश किया है इस लुक को आप किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: ब्लैक साड़ी के साथ स्टाइल करें, जूलरी के इन क्लासी कलर्स को
वेलवेट और ऑर्गेन्जा का कॉम्बिनेशन

इस खूबसूरत कुर्ता सेट को डिजाइनर सुरीना चौधरी ने डिजाइन किया है आपने ऑल वेलवेट लुक वाले बहुत सारे कुर्ते देखे होंगे पर वेलवेट के साथ ऑर्गेन्जा का कॉम्बिनेशन काफी जबरदस्त लुक क्रिएट कर रहा है। इस सिल्क वेलवेट कुर्ता के साथ पैनल्ड सलवार और दुपट्टे का लुक बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है।