आपके लिए बजट फ्रेंडली हैं जान्हवी कपूर के यह चोकर डिजाइंस  

इस लाइटवेट खूबसूरत चोकर को जान्हवी ने कल्याण ज्वेलर्स लेबल से लिया है पर इसे मिलता-जुलता चोकर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह कम दाम में मिल जाएगा। 

जान्हवी के इस सिंपल और सोबर लुक वाले डायमंड चोकर की खूबसूरती के बारे में क्या ही कहना इस तरह के चोकर के ऑप्शन आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। 

एक क्लासी और एलिगेंट लुक पाने के लिए जान्हवी का यह चोकर डिजाइन सबसे बेस्ट है यह आपके किसी भी सूट या फिर साड़ी दोनों के ही साथ कैरी किया जा सकता है। 

जब अपने आपको एक बोल्ड लुक देना हो तो आप जान्हवी के इस चोकर लुक को रीक्रिएट कर सकती है आपके लहंगे या फिर किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ या खूब जँचेगा। 

अगर आपको एक साउथ इंडियन ट्रेडिशनल लुक रीक्रिएट करना है तो आप जान्हवी के इस चोकर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। 

यह चंकी नेकलेस आपके किसी भी आउटफिट को चाहे वह इंडियन हो या फिर वेस्टर्न सभी को एक ग्लैमरस लुक में कन्वर्ट करेगा। 

अपने ब्लैक आउटफिट को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आप इस तरह के डायमंड लुक वाले चोकर को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

आजकल पोल्की ज्वैलरी का ट्रेंड काफी ज्यादा है साथ ही इसमें लगा पर्ल का कॉम्बिनेशन इसे और भी आकर्षक बना रहा है। 

इन दिनों चल रहा है ऐसे कुर्ता सेट का ट्रेंड आप भी जरूर खरीदें

सान्या मल्होत्रा के यह आठ साड़ी लुक्स जिन्हें आपको भी जरूर करना चाहिए रीक्रिएट