व्हाइट ड्रेस के साथ लिपस्टिक के इन शेड्स को करें कैरी, लगेगी खूबसूरत
पेल पीच कलर के लिपस्टिक शेड को आप अपने व्हाइट आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं और उसे थोड़ा ग्लॉसी फिनिश देकर और भी शाइनी बना सकती हैं।
ब्रोंज सिमर शेड भी आपके व्हाइट आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच करेगा।
सॉफ्ट रोज कलर का लिपस्टिक शेड भी काफी एडोरबल दिखता है डे मेकअप के लिए इस तरह का शेड बहुत ही अच्छा रहता है।
रेडिश ब्राउन शेड भी आपके व्हाइट आउटफिट को खूबसूरत बनाने में आपकी काफी हेल्प करेगा।
ब्राउन शेड ज्यादातर सभी स्किन टोन के साथ बखूबी मैच करता है इसलिए आप इसे अपने व्हाइट आउटफिट के साथ जरूर कैरी करें।
रेड कलर का यह शेड डीप प्लम रेड भी आप अपने व्हाइट आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
अगर बात करें न्यूड लिपस्टिक की तो न्यूड लिपस्टिक का ऑरेंज शेड भी आपके व्हाइट आउटफिट को बहुत ही ब्यूटीफुल इफेक्ट देखा।
अगर आपका आउटफिट थोड़ा बोल्ड लुक क्रिएट कर रहा है तो आप अपने आउटफिट के साथ फायर रेड कलर स्टाइल कर सकती हैं।
आपके लिए बजट फ्रेंडली हैं जान्हवी कपूर के यह चोकर डिजाइंस
Learn more