मालविका मोहनन से लें वेडिंग गेस्ट लुक के टिप्स
मालविका मोहनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वेडिंग गेस्ट लुक शेयर किया है।
तस्वीरों में मालविका ने पेस्टल कलर के लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया है।
डिजाइनर सेहला खान ने इस ड्रेस को डिजाइन किया है।
एक्ट्रेस ने मांग टीका और खूबसूरत इयररिंग्स के अलावा बैंगल्स के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज किया है।
मालविका ने अपने बेस मेकअप को बहुत ही शटल लुक देते हुए लिपस्टिक को न्यूड लुक दिया है।
मालविका ने अपने बालों को मिडिल पार्टेड लुक देते हुए ओपन लुक दिया है।
टाइनी हैंडबैग के साथ मालविका ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
ब्लैक ड्रेस में सोनाक्षी सिन्हा की कातिल अदाएं
Learn more